किसान नेता बच्चू कडू ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है. बैठक में किसानों की कर्ज मुक्ति, दिव्यांगों, मछुआरों और डेटा एंट्री ऑपरेटरों के मुद्दों पर चर्चा हुई. बच्चू कडू ने कहा, 'किसान की आत्महत्या बढ़ रही थी. उनके सिर का बोझा जो टेंशन है ना इस घोषणा से कम हो गया.' सरकार ने किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार प्रवीण परदेशी की अध्यक्षता में एक नौ सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो छह महीने में अपनी रिपोर्ट देगी.