'कांग्रेस जॉइन करने के बजाय कुएं में कूद जाऊंगा,' नितिन गडकरी ने सुनाया वो किस्सा

BJP नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पार्टी के एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता के ऑफर पर अपनी प्रतिक्रिया को याद किया है. गडकरी ने कहा कि उन्हें एक नेता ने कांग्रेस में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन उन्होंने यह कहकर ऑफर ठुकरा दिया था कि वे कांग्रेस का सदस्य बनने के बजाय कुएं में कूद जाना पसंद करेंगे.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी. (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 17 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन गडकरी ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, एक बार एक नेता ने उन्हें कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी थी, जिस पर उन्होंने जवाब दिया था और कहा था कि वो उस पार्टी का सदस्य बनने के बजाय कुएं में कूद जाएंगे.

गडकरी ने यह भी दावा किया कि बीजेपी सरकार ने देश में पिछले 9 वर्षों में कांग्रेस के 60 साल के शासन की तुलना में दोगुना काम किया है. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले जब वे उत्तर प्रदेश में थे तो उन्होंने लोगों से कहा था कि 2024 के अंत तक यूपी की सड़कें अमेरिका जैसी हो जाएंगी.

Advertisement

गडकरी ने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया

शुक्रवार को गडकरी ने महाराष्ट्र के भंडारा में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर काम और योजनाएं गिनाईं. गडकरी ने बीजेपी के लिए काम करने के अपने शुरुआती दिनों को याद किया और पार्टी की यात्रा के बारे में बात की. उन्होंने दिवंगत कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर के एक ऑफर का भी जिक्र किया.

'न सौ पढ़ा, न एक प्रतापगढ़ा'... CM योगी और गडकरी ने प्रतापगढ़ को दी कई सौगातें

'मुझे बीजेपी की विचारधारा पर भरोसा'

गडकरी बोले, एक बार जिचकर ने मुझसे कहा था- 'आप पार्टी के बहुत अच्छे कार्यकर्ता और नेता हैं. यदि आप कांग्रेस में शामिल होते हैं तो आपका भविष्य उज्जवल होगा'. इस ऑफर पर गडकरी ने कहा, मैं कांग्रेस में शामिल होने के बजाय कुएं में कूद जाऊंगा. मुझे बीजेपी और उसकी विचारधारा पर पूरा भरोसा है. मैं इसके लिए काम करता रहूंगा.

Advertisement

गडकरी ने आरएसएस की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में अपने काम को याद किया. उन्होंने युवा दिनों में मूल्यों को स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भी सराहना की.

हाईटेक सड़कें नहीं, ये है नितिन गडकरी के जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि, मंत्री ने खुद बताया

'भविष्य के लिए अतीत से सीख लेना चाहिए'

मंत्री ने कांग्रेस के बारे में बात की और कहा, पार्टी बनने के बाद से यह कई बार टूट चुकी है. हमें अपने देश के लोकतंत्र के इतिहास को नहीं भूलना चाहिए. हमें भविष्य के लिए अतीत से सीख लेनी चाहिए. अपने 60 साल के शासन के दौरान कांग्रेस ने 'गरीबी हटाओ' का नारा दिया, लेकिन निजी लाभ के लिए कई शैक्षणिक संस्थान खोले.

'देश का भविष्य बहुत उज्ज्वल है'

गडकरी ने भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के दृष्टिकोण के लिए पीएम मोदी की सराहना की. उन्होंने कहा कि देश का भविष्य बहुत उज्ज्वल है. कांग्रेस अपने 60 साल के शासन में जितना काम नहीं कर पाई, उससे दोगुना काम बीजेपी सरकार ने पिछले 9 साल में किया है.

नितिन गडकरी को धमकी का मामला, जांच के लिए नागपुर पहुंची एनआईए टीम

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement