राम मंदिर के लिए महाराष्ट्र के चंद्रपुर से पहुंचेगी सागौन की लकड़ी, बुधवार को निकलेगी शोभा यात्रा

मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान से पूछा था कि सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली लकड़ी कहां से मिल सकती है. संस्थान ने चंद्रपुर में पाई जाने वाली लकड़ी को भारत में सर्वश्रेष्ठ बताया, जिसके बाद इस लकड़ी को चुना गया है. अब इसे बुधवार को महाराष्ट्र से अयोध्या के लिए भेजा जाएगा.

Advertisement
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की संरचना 1000 साल तक रहेगी सुरक्षित. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की संरचना 1000 साल तक रहेगी सुरक्षित.

मुस्तफा शेख

  • चंद्रपुर,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

नेपाल से लाए गए शालिग्राम पत्थर के बाद महाराष्ट्र के चंद्रपुर के जंगलों से विशेष सागौन की लकड़ी अयोध्या भेजी जा रही है. मंदिर का मुख्य द्वार और मंदिर के अन्य द्वार चंद्रपुर के जंगलों में पाई जाने वाली सागौन की लकड़ी के बने होंगे. 

इसके चलते महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को शोभा यात्रा निकालने की योजना बनाई है. दरअसल, उसी दिन सागौन की लकड़ी की पहली खेप अयोध्या के लिए रवाना होगी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सागौन की लकड़ी उपलब्ध कराने के लिए वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को धन्यवाद पत्र लिखा था. 

Advertisement

पत्र में लिखी थी यह बात… 

पत्र में लिखा है, “मंदिर को वास्तु की दृष्टि से भव्य स्वरूप देने और तीर्थयात्रियों के लिए हर तरह से सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए ट्रस्ट कड़ी मेहनत कर रहा है. यह संरचना 1000 वर्षों तक मजबूत बनी रहेगी. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान से पूछा था कि सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली लकड़ी कहां से मिल सकती है. संस्थान ने चंद्रपुर में पाई जाने वाली लकड़ी को भारत में सर्वश्रेष्ठ बताया, जिसके बाद इस लकड़ी को चुना गया है. एलएंडटी और मंदिर के इंजीनियरों ने बल्लारशाह डिपो का निरीक्षण किया था. वे गुणवत्ता से संतुष्ट थे."

लकड़ी भेजने से पहले निकाली जाएगी शोभा यात्रा  

इसलिए राम मंदिर निर्माण के लिए आवश्यक लकड़ी की आपूर्ति महाराष्ट्र वन विकास निगम लिमिटेड द्वारा की जाएगी. इस लकड़ी की पहली खेप को अयोध्या में धूमधाम और पूजा के साथ भेजा जाएगा. बल्लारपुर में एक शोभा यात्रा की योजना बनाई गई है.

Advertisement

राम और लक्ष्मण नाम के दो विशाल वृक्षों की पूजा होगी. दूसरा आयोजन चंद्रपुर के महाकाली मंदिरों में होगा. इस कार्यक्रम के लिए कई गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है. वन मंत्री मुनगंटीवार ने कहा, "महाराष्ट्र सरकार अयोध्या को बहुत कम दरों पर लकड़ी भेजेगी." बताते चलें कि चंद्रपुर और गढ़चिरौली क्षेत्र घने जंगलों के लिए जाने जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement