महाराष्ट्र: मां ने आठ साल की बेटी को 29वीं मंजिल से नीचे फेंका, फिर दे दी अपनी जान

महाराष्ट्र के पनवेल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. एक महिला ने अपनी बेटी को 29वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया और फिर थोड़ी देर बाद अपनी भी जान दे दी. हाउसिंग सोसायटी के लोगों ने गिरने की आवाज सुनी, वो मौके पर पहुंचे. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पनवेल पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, 'हमारे पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • पनवेल,
  • 13 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

महाराष्ट्र के पनवेल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी आठ साल की बेटी को 29वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया और फिर खुद भी छलांग लगाकर जान दे दी. यह घटना बुधवार सुबह करीब 8 बजे पनवेल के पालासपे इलाके में स्थित एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में हुई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान 37 साल के मैथिली दुआ के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थी. बुधवार सुबह उसने अपनी बेटी को ऊंची मंजिल से नीचे धक्का दे दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद महिला ने भी छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि जैसे ही हाउसिंग सोसायटी के लोगों ने गिरने की आवाज सुनी, वो मौके पर पहुंचे. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पनवेल पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, 'हमारे पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी. बच्ची के गिरने के बाद कुछ ही मिनटों में उसकी मां ने भी कूदकर आत्महत्या कर ली.'

इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. अधिकारी ने बताया कि, 'शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी, परिवार से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर किन परिस्थितियों में महिला ने ऐसा कदम उठाया.'

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement