मुंबई में चलते ऑटो पर गिरा लोहे का पोल, महिला की मौत

मुंबई में ऑटो पर लोहे का भारी पोल गिर गया. इसके कारण ऑटो में बैठी महिला की मौत हो गई. साथ ही एक लड़की भी इस हादसे में घायल हुई है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. घटना मुंबई के जोगेश्वरी इलाके की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
ऑटो पर पोल गिरने से महिला की मौत. ऑटो पर पोल गिरने से महिला की मौत.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 11 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक निर्माणाधीन इमारत में लगा लोहे का पोल रास्ते से गुजर रहे ऑटो पर जा गिरा. इसके कारण ऑटो में बैठी महिला की मौत हो गई और एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, घटना जोगेश्वरी इलाके की है. यहां पर एक इमारत के निर्माण का काम चल रहा है. निर्माण सामग्री को ऊपरी मंजिल तक पहुंचाने के लिए लोहे के भारी-भरकम पोल लगाए गए हैं. शनिवार को इमारत के सामने से ऑटो गुजर रहा था. इसी समय लोहे का भारी पोल ऑटो पर जा गिरा.

महिला की मौत, लड़की गंभीर घायल

जब पोल ऑटो पर गिरा उस वक्त ऑटो में एक महिला और एक लड़की मौजूद थे. पोल गिरने से ऑटो का ढांचा टूट गया और महिला के सिर में गंभीर चोट आ गई. वहीं, महिला के पास बैठी लड़की को भी गंभीर चोट आई. इस हादसे में महिला की मौत हो गई और गंभीर घायल लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस कर रही मामले की जांच

पोल के ऑटो पर गिरने के कारण मौके पर जमकर भीड़ लग गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने केस दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement