मुंबई: प्रेमी के साथ मिलकर पति को पिलाई शराब, फिर चाकू से गोदकर की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

मुंबई के मलाड पश्चिम मालवणी में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने शव को सुनसान जगह फेंक दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

दिव्येश सिंह

  • मुंबई ,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

मुंबई के मलाड से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि दोनों ने पहले पति को शराब पिलाई, फिर चाकू से वार कर उसकी जान ले ली. हत्या के बाद शव को बाइक पर ले जाकर सुनसान जगह फेंक दिया और पुलिस स्टेशन जाकर झूठी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

Advertisement

यह घटना मलाड पश्चिम मालवणी में हुई. शनिवार देर रात मृतक राजेश चौहान की पत्नी पूजा और उसका दोस्त इमरान मंसूरी मालवणी पुलिस स्टेशन पहुंचे. उन्होंने ड्यूटी ऑफिसर को बताया कि राजेश लापता हो गया है और उसकी फोटो पुलिस को दी. पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की. एक सीसीटीवी फुटेज में राजेश अपनी पत्नी और इमरान के साथ बाइक पर जाते हुए दिखा. इसी से पुलिस को शक हुआ.

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या 

जब पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपराध कबूल लिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि हत्या घर में ही की गई थी और शव को ठिकाने लगाने के लिए सुनसान जगह छोड़ा गया था. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और घर से खून से सना चाकू और कपड़े भी मिले हैं.

दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Advertisement

मृतक राजेश मलाड पश्चिम मालवणी के राठौड़ी में पत्नी पूजा, 10 साल की बेटी और 8 साल के बेटे के साथ किराए पर रहता था. तीन महीने पहले उसका दोस्त इमरान मंसूरी मुंबई आया और उनके साथ रहने लगा। इसी दौरान पूजा और इमरान के बीच संबंध बन गए और दोनों ने राजेश की हत्या की साजिश रच ली. अब दोनों बच्चे अनाथ हो गए हैं. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement