एक सैंडल हल्की, दूसरी भारी... कैदी के फुटवियर से जो निकला, उसे देख जेल प्रशासन रह गया दंग!

ठाणे सेंट्रल जेल के अंदर एक कैदी के पास जो मिला उससे टेंशन बढ़ गई. यहां एक कैदी ने अपने फुटवियर में मोबाइल छुपा रखा था. बैरक नंबर के निरीक्षण के दौरान ये एक सिपाही के हाथ लगा.

Advertisement
कैदी के फुटवियर से मिला मोबाइल (सांकेतिक तस्वीर) कैदी के फुटवियर से मिला मोबाइल (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे सेंट्रल जेल के अंदर एक कैदी के पास जो मिला उससे टेंशन बढ़ गई. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि उन्हें एक अंडरट्रायल कैदी के पास से एक मोबाइल फोन मिला है, जिसे उसने अपने जूते में छिपा रखा था.

मामला 30 दिसंबर, 2024 को तब सामने आया, जब जेल का एक सिपाही बैरक नंबर का निरीक्षण कर रहा था. ठाणे नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, 200 कैदियों वाले जेल अनुभाग के 3 नए सेक्शन्स का निरीक्षण चल रहा था.

Advertisement

सिपाही को यहां कैदी हेमंत पारसमल सेठिया (38) का एक सैंडल फर्श पर पड़ा मिला, जबकि उसका दूसरा जोड़ा गायब था. अधिकारी ने बताया कि तलाशी के बाद दूसरा सैंडल बैरक में कुछ दूरी पर पड़ा मिला, लेकिन वह असामान्य रूप से थोड़ा भारी था.

जांच करने पर, सिपाही को जूते के अंदर छिपा हुआ एक मोबाइल फोन मिला, जिसकी स्क्रीन टूटी हुई थी. उन्होंने बताया कि फोन पर कुछ निशान थे, जिससे पता चलता है कि यह ृकैदी का ही है.

अधिकारी ने कहा कि कैदी के खिलाफ प्रासंगिक कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि उसे बैरक में मोबाइल फोन कैसे मिला. उन्होंने कहा कि आरोपी यहां काशीमीरा पुलिस में दर्ज एक आपराधिक मामले में गिरफ्तार होने के बाद 30 सितंबर, 2023 से जेल में बंद था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement