ट्रक से टक्कर के बाद SUV हाइवे की रेलिंग से टकराई, दो लोगों की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के बुलढाणा में सोमवार की सुबह एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल एक तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर ट्रक से हो गई और उसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवे की रेलिंग से टकरा गई. हादसे में मौके पर ही गाड़ी में सवार दोनों लोगों की जान चली गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त गाड़ी को वहां से हटाया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बुलढाणा,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक एसयूवी पहले ट्रक से टकराई और फिर हाइवे के रेलिंग से टकरा गई. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई.

एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई. उन्होंने कहा कि एसयूवी में सवार दो लोगों की मौत हो गई.  पुलिस ने बताया कि इसी तरह की एक दुर्घटना में रविवार रात जिले के संभाजीनगर राजमार्ग पर एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे.

Advertisement

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रात करीब 11 बजे किनगांवराजा गांव के पास एक ट्रक और टिप्पर के बीच हुई थी. उन्होंने बताया कि टिप्पर के चालक की मौत हो गई, जबकि आरोपी ट्रक चालक घायल हो गया जिसका जालना में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इससे पहले 30 अप्रैल को महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक सरकारी बस की ट्रक से टक्कर हो गई थी. इस हादसे में एक नाबालिग समेत चार लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 34 लोग घायल हो गए थे. घायलों में से 9 लोगों की हालत गंभीर थी.

इस हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी. इस बस में करीब 45 यात्री सवार थे.  पुलिस के मुताबिक,हादसे की शिकार हुई बस महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की थी. दुर्घटना सुबह करीब 9.45 बजे मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के चंदवाड शहर के पास अहेर बस्ती के पास हुई थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement