पुणे: मंदिर में मूर्ति के अपमान को लेकर बवाल, आरोपी नाबालिग का पिता गिरफ्तार, गांव में तनाव

पुणे में एक मंदिर में स्थानीय देवता की मूर्ति के अपमान के बाद गांव में भारी तनाव फैल गया. पुलिस ने इस मामले में 16 साल के नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है और उसके 44 साल के पिता को गिरफ्तार किया है. मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में यह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया कि लड़का मूर्ति के साथ अपमानजनक हरकत कर रहा है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • पुणे,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार को एक मंदिर में स्थानीय देवता की मूर्ति के अपमान का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया. पुलिस ने इस मामले में 16 साल के नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है और उसके 44 साल के पिता को गिरफ्तार किया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पौड पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर संतोष गिरीगोसावी ने बताया कि मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में यह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया कि लड़का मूर्ति के साथ अपमानजनक हरकत कर रहा है. जब गांववालों ने इसकी जानकारी परिवार को दी तो उनके रवैये में कोई पछतावा नहीं दिखा, जिससे लोगों में और गुस्सा फैल गया.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, लड़के के पिता ने इस मुद्दे को लेकर स्थानीय लोगों से बहस की और धमकी भरे शब्दों का भी इस्तेमाल किया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई.

इस मामले में नाबालिग लड़के और उसके पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का परिवार बिहार से ताल्लुक रखता है, लेकिन लड़के का जन्म पुणे के पौड गांव में ही हुआ था और उसने चौथी कक्षा तक की पढ़ाई भी यहीं की है.

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया, और बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे. स्थानीय लोग इस घटना को धार्मिक भावनाओं पर हमला मान रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement