'अब जीने की इच्छा नहीं...' 25 साल की इंजीनियर ने 21वें फ्लोर से कूदकर दी जान

पुणे के हिंजेवाड़ी में एक युवती ने एक आवासीय इमारत की 21वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. 25 साल की मृतका की पहचान अभिलाषा भाऊसाहेब कोथिंबिरे के रूप में हुई है. अभिलाषा पेशे से आईटी इंजीनियर थी.

Advertisement
25 साल की इंजीनियर ने 21वें फ्लोर से कूदकर दी जान 25 साल की इंजीनियर ने 21वें फ्लोर से कूदकर दी जान

ओमकार

  • पुणे,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

महाराष्ट्र में पुणे के हिंजेवाड़ी में एक युवती ने एक आवासीय इमारत की 21वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. 25 साल की मृतका की पहचान अभिलाषा भाऊसाहेब कोथिंबिरे के रूप में हुई है. अभिलाषा पेशे से आईटी इंजीनियर थी.

'अब जीने की कोई इच्छा नहीं है...'

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अभिलाषा घटना के दिन सुबह करीब 4:30 बजे हिंजेवाड़ी में क्राउन ग्रीन्स सोसाइटी पहुंची थी. सीसीटीवी फुटेज में वह मुंह पर कपड़ा बांधे 21वीं मंजिल पर अपने अपार्टमेंट के लिए लिफ्ट लेती हुई दिखाई दे रही है और सुबह करीब 4:42 बजे उसके इमारत से कूदने का संदेह है. उसके घर से बरामद एक सुसाइड नोट में लिखा है: 'माफ करें, कृपया मुझे माफ़ करें. मैं यह अपनी मर्जी से कर रही हूं. मुझे अब जीने की कोई इच्छा नहीं है.' प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि वह डिप्रेशन से पीड़ित हो सकती है.

Advertisement

शरीर के अंगों में गंभीर चोटों के चलते मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि उसके शरीर के अंगों में गंभीर चोटें आई हैं. हिंजेवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कन्हैया थोराट ने पुष्टि की है कि मामले में आकस्मिक मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज की गई है. उन्होंने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान किसी गड़बड़ी या संदिग्ध गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement