30 मिनट, 33 हजार दिये और लिखा 'सियावर रामचंद्र की जय'... बना Guinness World Record

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक मौके पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाचनालय समिति की तरफ से यह विशेष और अनोखा आयोजन किया गया. चंद्रपुर के चांदा क्लब ग्राउंड पर 33315 दिपों को जलाकर सियावर रामचंद्र की जय लिखा गया. इस भव्य दिव्य आयोजन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.

Advertisement
सियावर रामचंद्र की जय लिखकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड सियावर रामचंद्र की जय लिखकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

विकास राजूरकर

  • चंद्रपुर,
  • 22 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की पहल पर 33 हजार तीन सौ पंद्रह दीप प्रज्वलित कर 'सियावर रामचंद्र की जय' लिखते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. यह रिकॉर्ड महज 30 मिनट में 33315 दिए जलाकर बनाया गया. इस भव्य दिव्य आयोजन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक मौके पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाचनालय समिति की तरफ से यह विशेष और अनोखा आयोजन किया गया. चंद्रपुर के चांदा क्लब ग्राउंड पर 33315 दिपों को जलाकर सियावर रामचंद्र की जय लिखा गया.

Advertisement

Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में करें ये खास पाठ, मिलेगा श्रीराम का आशीर्वाद

30 मिनट में जलाए गए 33 हजार तीन सौ पंद्रह दीप

पहली ज्योत वाल्मीकि समाज दूसरी ज्योत केवट समाज की लड़की ने जलाई. तीसरी ज्योत मुस्लिम रामभक्त चांद भाई ने जलाई. चौथी ज्योत अनुसूचित समाज की छठवीं सिख समाज की सातवीं जैन समाज के बहन ने दीप प्रजवलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की. 

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ

इस मौके पर हजारों राम भक्त प्रभु राम की भक्ति में लीन होकर राम दीप प्रज्जवलित करते नजर आए. यह पहला मौका नहीं है जब इतने बाड़े पैमाने पर दीप जलाए गए हों. चंद्रपुर के राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. राम नाम का जाप करते हुए सभी राम भक्त दीप प्रज्वलित करते हुए इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. 

Advertisement

इस मौके पर वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि चंद्रपुर की जनता ने राम ज्योत प्रज्वलित करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया. इस मौके पर लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. 

दीपों से लिखा गया 'सियावर रामचंद्र की जय'

बता दें, प्राण प्रतिष्ठा का दिव्य अनुष्ठान पूरे होने के बाद पूर्व एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा- हम सभी के आराध्य प्रभु श्री राम आ गए. सियावर रामचंद्र की जय! बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी ने रमा लला की फोटो शेयर करते हुए कहा कि जय श्रीराम. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement