महाराष्ट्र के कल्याण में विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की सतर्कता से महिला की जान बचा गई. विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, उसी समय उसका संतुलन बिगड़ने से प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की जगह में गिर गई. महिला को ट्रेन घसीटते जा रही थी, लेकिन जीआरपी जवान की सतर्कता से महिला की जान बच गई.
दरअसल, महाराष्ट्र के कल्याण में विठ्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन हैं. घटना बुधवार दोपहर करीब 2:20 बजे विट्ठलवाजी रेलवे स्टेशन पर हुई. 30 साल की नजमी शेख नाम की महिला और उसकी 9 साल खलीफा की बेटी रेलवे स्टेशन पर आई थीं. दोनों अंबरनाथ की ओर जाने वाली ट्रेन पकड़ना चाहती थी.
आरपीएफ जवान और यात्रियों ने बचाई नजमी की जान
ट्रेन आने के बाद बेटी खलीफा ट्रेन में चढ़ गयी. नजमी भी चढ़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जैसे ही ट्रेन चली, उसका हाथ फिसल गया और वह चलती लोकल से सीधे प्लेटफॉर्म पर गिर गई. वह प्लेटफार्म से गिरकर ट्रेन के नीचे आने वाली थी. तभी कल्याण जीआरपी पुलिस माने ने सतर्कता दिखाई और महिला की जान बचा ली. नागरिकों ने कहा कि आरपीएफ जवान दौड़ कर आया और महिला की जान बचा ली.
देखें वीडियो...
मां को सौंपी गई बेटी
इस घटना से नजमी काफी डर गई. उसकी बेटी ट्रेन में अकेली थी. ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों ने लड़की को अंबरनाथ स्टेशन पर सुरक्षित उतार लिया और जीआरपी पुलिस को सौंप दिया. बाद में अंबरनाथ स्टेशन जाकर नजमी बेटी से मिली. कानूनी लिखा-पढ़ी के बाद आरपीएफ पुलिस ने नजमी को उसकी बेटी सौंप दी. वहीं, नजमी ने उसकी जान बचाने के लिए आरपीएफ जवान का शुक्रिया अदा किया है.
मिथिलेश गुप्ता