भीड़ के सामने पिता को याद कर भावुक हुए रितेश देशमुख, चाचा का किया धन्यवाद

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने रविवार को अपने दिवंगत पिता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की प्रतिमा के अनावरण में शामिल होने लातूर पहुंचे थे, जहां वो लोगों को संबोधित करते हुए अपने पिता को याद कर भावुक हो गए. इस दौरान उन्हें लातूर से कांग्रेस विधायक और उनके बड़े भाई अमित देशमुख सांत्वना दे रहे हैं.

Advertisement
पिता को याद कर भावुक हुए रितेश देशमुख. पिता को याद कर भावुक हुए रितेश देशमुख.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 19 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:15 AM IST

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने रविवार को अपने दिवंगत पिता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की प्रतिमा के अनावरण में शामिल होने लातूर पहुंचे थे, जहां वो लोगों को संबोधित करते हुए अपने पिता को याद कर भावुक हो गए. अभिनेता के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्हें लातूर से कांग्रेस विधायक और उनके बड़े भाई अमित देशमुख सांत्वना दे रहे हैं.

Advertisement

पिता को याद कर भावुक हुए अभिनेता

दरअसल, रितेश अपने दिवंगत पिता की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर भावुक हो गए. उन्होंने अपने भरे हुए गले से कहा, मेरे पिता को गुजरे हुए 12 साल हो गए हैं. कभी-कभी दर्द बाहर आ जाता है. वो हमेशा चमकते थे और आज भी चमक रहे हैं और ये चमक कभी कम नहीं होगी. वो हमेशा मजबूत रहे ताकि हम उनके बच्चे सीना तान कर खड़े हो सकें. आज हालांकि, वह शारीरिक रूप से हम लोगों के साथ मौजूद नहीं हैं, लेकिन हमारे लिए उनका प्यार हमेशा रहेगा.

चाचा का किया धन्यावाद

उन्होंने अपने संबोधन में आगे अपने चाचा दिलीप देशमुख को हमेशा उनके परिवार के साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा, मैंने यह बात अपने चाचा को कभी नहीं बताई, लेकिन आज मैं उन्हें सबके सामने बताना चाहता हूं कि मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं. यह मंच एक चाचा और उनके बीच के आदर्श रिश्ते का एक उदाहरण दिखाता है. साथ ही अभिनेता ने अपने भाई अमित देशमुख से कहा कि लातूर और महाराष्ट्र के लोगों को आप से काफी उम्मीदें हैं.

इस कार्यक्रम में रितेश देशमुख की मां वैशाली देशमुख, उनके भाई अमित और धीरज के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, बालासाहेब थोराट, जयंत पाटिल ने भी भाग लिया.

Advertisement

2 बार महाराष्ट्र के CM रहे हैं विलासराव देशमुख

आपको बता दें कि 26 मई, 1945 को लातूर में जन्मे विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के दो बार मुख्यमंत्री और डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में पूर्व मंत्री थे. 14 अगस्त 2012 को उनका निधन हो गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement