मुंबई के इन आलीशान रिसॉर्ट-होटलों में बंद हैं विधायक, एक दिन का किराया सुनकर चौंक जाएंगे आप

राज्यसभा चुनाव में शिवसेना और बीजेपी के बीच शह-मात का खेल जारी है और दोनों ही पार्टियां एक-एक वोट का समर्थन में जुटाने में लगी हैं. निर्दलीय और छोटे दल अपनी-अपनी सुविधा के लिहाज से समर्थन कर रहे हैं.

Advertisement
विधायकों को रिसॉर्ट में किया जा रहा शिफ्ट विधायकों को रिसॉर्ट में किया जा रहा शिफ्ट

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST
  • राज्यसभा चुनाव से पहले रिसॉर्ट पॉलिटिक्स का दौर
  • लाखों में है एक दिन का किराया

महाराष्ट्र की 6 राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए शिवसेना ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. एक सीट पर तो उसके उम्मीदवार की जीत तय है मगर दूसरी सीट पर बीजेपी से मुकाबला होगा. इस उम्मीदवार को जीत पूरे महाविकास आघाड़ी गठबंधन की मजबूती का पैमाना होगी. इसलिए एमवीए इस सीट पर जीत के लिए पूरी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. ऐसे में यहां पार्टियों को हॉर्स ट्रेडिंग और क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. उम्मीदवारों जहां जोड़ तोड़ की राजनीति में जुटे हैं, तो पार्टियों ने अपने विधायकों को रिसॉर्ट में छिपा दिया है. विधायक इधर, उधर न हों, इसके लिए कड़ी पहरेदारी भी हो रही है.

Advertisement

ऐसे में सोशल मीडिया पर इन आलीशान रिसॉर्ट के वीडियो भी चर्चा में हैं. रिसॉर्ट में मौजूद सभी विधायकों को बेहतर से बेहतर व्यवस्था में रखने के लिए राजनीतिक पार्टियां खर्चे में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि महाराष्ट्र के जिन रिसॉर्ट में विधायकों को ठहराया जा रहा है, वो कितने आलीशान हैं और वहां आप भी रुकना चाहते हैं तो एक कमरे की एक दिन की क्या कीमत है. 

मुंबई में उन होटलों की प्रति दिन के हिसाब से दरें, जहां विधायकों को रखा जाएगा- 

ट्राइडेंट (शिवसेना विधायक)

प्रीमियर रूम - 17250
ट्राइडेंट क्लब रूम - 18000
ट्राइडेंट एग्जीक्यूटिव - 27000
प्रेसिडेंशियल सूट - 300000

ताज (जहां बीजेपी विधायकों को गुरुवार को शिफ्ट किए जाने की संभावना है)

लग्जरी कमरा - 21000
लग्जरी ग्रैंड - 28000
ताज क्लब रूम - 32000
भव्य विलासिता - 82000

Advertisement

द वेस्तीं, मुम्बई पवई लेक (कांग्रेस और राकांपा विधायक)

सुपीरियर किंग रूम - 12570
डीलक्स ट्विन कमरा - 14750
पहाड़ के नज़ारों वाला डीलक्‍स कमरा - 15930

महाराष्ट्र का सियासी समीकरण

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा के आंकड़े के लिहाज से राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए करीब 42 विधायकों के वोटों की जरूरत है. बीजेपी के पास 106 विधायक हैं. इस तरह बीजेपी दो राज्यसभा सीटें आसानी से जीत रही है, जिसके बाद उसके पास 22 वोट अतरिक्त बच रहे हैं. ऐसे में तीसरी सीट के लिए 20 विधायकों के समर्थन की जरूरत है.

वहीं, विधानसभा में शिवसेना के 55, एनसीपी के 54 और कांग्रेस के कुल 44 विधायक हैं. ऐसे में कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना आसानी से एक-एक राज्यसभा सीट जीत लेंगी, लेकिन शिवसेना को अपने दूसरे कैंडिडेट को जिताने के लिए छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों का समर्थन जुटाना होगा. महाविकास अघाड़ी के पास 27 वोट अतरिक्त बच रहे हैं. शिवसेना को दूसरी सीट जीत के लिए 15 वोटों की और जरूरत है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement