पुणे: आवारा कुत्ते ने 2 घंटे में 12 लोगों को काटा, CCTV में कैद हुई घटना

पुणे के मंचर इलाके में आवारा कुत्ते का आतंक देखने को मिला. यहां राह चलते 12 लोगों को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया. वो भी महज दो घंटे के अंदर. डॉग बाइट की यह घटना इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है. वहीं, घायलों का इलाज मंचर और चिंचवड़ अस्पताल में जारी है.

Advertisement
सीसीटीवी में कैद हुई डॉग बाइट की घटना. सीसीटीवी में कैद हुई डॉग बाइट की घटना.

aajtak.in

  • पुणे,
  • 15 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे में एक आवारा कुत्ते ने महज दो घंटे के अंदर 12 लोगों को काटकर घायल कर दिया. डॉग बाइट की यह घटना मंचर कस्बे की है. कुत्ते के हमले से घायल हुए 9 लोगों का मंचर अस्पताल में चल रहा है. जबकि, 3 लोगों को गंभीर हालत के चलते पिंपरी चिंचवड़ अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, घायलों में अधिकांश बच्चे शामिल हैं. डॉग बाइट की यह घटना इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर में आवारा कुत्तों का आतंक है. मार्केट में वे कभी भी किसी को भी काट लेते हैं. यही नहीं, इन कुत्तों के कारण कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी हुई हैं.

Advertisement

वहीं, इससे पहले चंद्रपुर के बल्लारपुर शहर में आवारा कुत्ते ने घर के बाहर गली में खेल रही 6 साल की मासूम बच्ची पर अचानक हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था. जानकारी के मुताबिक, कुत्ते ने बच्ची के गाल को अपने जबड़े में दबोच कर मांस बहार निकाल दिया था.

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें कुत्ता बच्ची पर हमला करते हुए दिखा. इस हादसे में बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई. उसके गाल पर 19 टांके आए.

होली के दिन हुई थी घटना
बताया गया कि घटना होली के दिन यानि की 8 मार्च को बल्लारपुर शहर के मुरलीधर मंदिर के पास हुई थी. 6 साल की आराध्या आशीष मानकर अपने घर के दोपहर के वक्त खेल रही थी. एक आवारा कुत्ते ने आराध्या पर हमला कर दिया. कुत्ते ने अपने नुकीले दातों से आराध्या के गाल का मांस नोच दिया और भाग गया. बच्ची की चीखने की आवाज सुन परिवार के लोग बाहर दौड़े. इसके बाद लहुलुहान आराध्या को गोद में लेकर इलाज के अस्पताल लेकर पहुंचे.

Advertisement

(पुणे से स्मिता शिंदे की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement