2.8 करोड़ के ड्रग्स के साथ नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार, नालासोपारा के अपार्टमेंट से चल रहा था अवैध कारोबार

नालासोपारा के प्रगति नगर इलाके से तुलिंज पुलिस ने 2.8 करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स जब्त किए और नाइजीरियन नागरिक चिमेज़ी इमैन्युएल गॉडसन चिमा (40) को गिरफ्तार किया. पुलिस छापेमारी में 1.4 किलो मेथाडोन और ₹34 हजार नकद बरामद हुए. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज.(Photo: Screengrab) आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज.(Photo: Screengrab)

प्रवीण सेमवाल

  • पालघर,
  • 23 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा क्षेत्र में ड्रग्स तस्करी की बड़ी सफलता पुलिस को मिली है. तुलिंज पुलिस ने प्रगति नगर इलाके के जगन्नाथ अपार्टमेंट से लगभग ₹2.8 करोड़ मूल्य के ड्रग्स जब्त किए हैं और इस मामले में एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि अपार्टमेंट के एक फ्लैट में नाइजीरियन व्यक्ति ड्रग्स की तस्करी कर रहा है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय जाधव के निर्देशन में टीम गठित की गई और जाल बिछाकर दोपहर करीब 12:30 बजे छापा मारा गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 40 ग्राम मेथाडोन (एमडी) जब्त किया. 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पालघर में बड़ा हादसा, चॉल पर गिरा अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा... 2 लोगों की मौत और 9 घायल

वहीं, जब्त ड्रग्स की कीमत लगभग ₹2.8 करोड़ (लगभग $1.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर) बताई जा रही है. साथ ही आरोपी के पास से ₹34 हजार नकद भी बरामद हुआ. गिरफ्तार आरोपी की पहचान चिमेज़ी इमैन्युएल गॉडसन चिमा (40 वर्ष) के रूप में हुई है. उसके खिलाफ तुलिंज पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि नालासोपारा में बड़ी संख्या में नाइजीरियन लोग अवैध रूप से रहते हैं, जिनमें से कई ड्रग्स तस्करी में शामिल पाए गए हैं. इस कार्रवाई से इलाके में नशे और ड्रग्स तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. पुलिस आगे की जांच और संभावित आपराधिक नेटवर्क के खुलासे में जुटी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement