NCB में 31 दिसंबर को खत्म हो रहा समीर वानखेड़े का कार्यकाल, एक्सटेंशन लेने के मूड में नहीं

समीर वानखेड़े का सितंबर में कार्यकाल खत्म हो रहा था. लेकिन उन्हें दिसंबर तक चार महीने का एक्सटेंशन दिया गया था. समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की टीम ने अक्टूबर में क्रूज पर छापामारा था. इस दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (फाइल फोटो) एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (फाइल फोटो)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST
  • सितंबर में खत्म हो गया था समीर वानखेड़े का कार्यकाल
  • चार महीने के एक्सटेंशन पर थे समीर वानखेड़े

एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है. सूत्रों का कहना है कि वानखेड़े एनसीबी में एक्सटेंशन लेने के मूड में नहीं हैं. बॉलीवुड ड्रग्स केस में कार्रवाई के बाद से समीर वानखेड़े पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. यहां तक की महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक तो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बार खुले तौर पर उनपर गंभीर आरोप लगा चुके हैं. माना जा रहा है कि विवादों के चलते समीर एक्शटेंशन नहीं लेना चाहते. 

Advertisement

समीर वानखेड़े का सितंबर में कार्यकाल खत्म हो रहा था. लेकिन उन्हें दिसंबर तक चार महीने का एक्सटेंशन दिया गया था. समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की टीम ने अक्टूबर में क्रूज पर छापामारा था. इस दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 

आर्यन खान समेत 20 लोग हुए थे गिरफ्तार

इस केस में जांच और आरोपियों से पूछताछ के आधार पर कुल 20 लोग गिरफ्तार किए गए थे. इनमें से कुछ बड़े नाम थे. कुछ ड्रग पेडलर्स और सप्लायर्स की भी गिरफ्तारी हुई थी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को जमानत दे दी थी. बाद में एनसीबी ने समीर वानखेड़े से ड्रग्स केस समेत 6 केस वापस ले लिए थे.  

एनसीबी की इस कार्रवाई पर नवाब मलिक ने सवाल उठाए थे. वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगातार समीर वानखेड़े पर निशाना साधते रहे. उन्होंने समीर वानखेड़े की जाति और धर्म को लेकर भी सवाल उठाए थे. इसके बाद समीर वानखेड़े ने हाईकोर्ट में मलिक के खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज कराया था. 

Advertisement

नवाब मलिक ने मांगी बिना शर्त माफी

नवाब मलिक ने हाल ही में बॉम्‍बे हाइकोर्ट से 'बिना शर्त माफी' मांगी थी. बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने कहा था कि नवाब मलिक से कहा आप जानबूझकर एनसीबी के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े और उनके परिवार के बारे में बोलते रहे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement