महाराष्ट्रः नवनीत राणा को आज नहीं मिली बेल, अब 4 मई को कोर्ट सुनाएगा फैसला

सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की जमानत पर बुधवार को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. बता दें कि राणा दंपति ने उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था. बाद में उन पर राजद्रोह लगाया गया था.

Advertisement
नवनीत राणा (फाइल फोटो) नवनीत राणा (फाइल फोटो)

विद्या

  • मुंबई,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST
  • राणा दंपति पर लगाया गया था देशद्रोह
  • कोर्ट ने 6 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा था

सांसद नवनीत राणा की ओर से महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ के ऐलान के बाद जमकर हंगामा हुआ था. इसके बाद राणा दंपति को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. मसलन, राणा दंपत्ति की जमानत पर कोर्ट बुधवार को अपना फैसला सुनाएगा. 

बता दें कि आज नवनीत राणा को जमानत नहीं मिली है. इस पर अब बुधवार की सुबह फैसला आएगा. वहीं अमरावती से सांसद नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने दावा किया है कि उनकी मुवक्किल को जेल में उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. रिजवान मर्चेंट ने बाइकुला जेल के सुपरिटेंडेंट को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने दावा किया है कि नवनीत राणा स्पोंडिलोसिस से जूझ रही हैं, उन्हें सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. 

Advertisement

उन्होंने लिखा कि लंबे वक्त तक नवनीत राणा को फर्श पर बैठने और सोने के लिए मजबूर किया गया. ऐसे में स्पोंडिलोसिस की वजह से उनका दर्द बढ़ गया है. सीटी स्कैन के बिना आगे का इलाज नहीं किया जा सकता है. इतना ही नहीं इस लेटर में ADG महाराष्ट्र जेल और लोकसभा स्पीकर को भी मार्क किया गया है. 

बता दें कि नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा अभी जेल में बंद हैं. नवनीत राणा और उनके पति ने उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया है. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement