महाराष्ट्र के नागपुर में बुधवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. दरअसल, यहां पैसों को लेकर चल रहे विवाद में दामाद ने अपनी सास का सरेआम गला रेत दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के दामाद को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.
जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम माया पसेरकर था. वहीं आरोपी की पहचान मुस्तफा खान मोहम्मद खान के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, माया ने अपने दामाद मुस्तफा से 5 लाख रुपये उधार लिए थे. यह पैसे माया ने अब तक वापस नहीं किए थे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तनाव चल रहा था.
यह भी पढ़ें: दोस्त की गर्लफ्रेंड पर मिलने का बनाया दबाव, बात पता चली तो प्रेमी ने रची साजिश... चाकू से गला रेतकर कर दी हत्या
बुधवार को एक बार फिर दोनों के बीच पैसों को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद आरोपी मुस्तफा ने हत्या की साजिश रची. उसने पहले एक दुकान से चाकू खरीदा और फिर दोपहर के समय अपनी सास का पीछा किया. जब उसकी सास काम से लौट रही थीं, तभी बीच सड़क पर मुस्तफा ने गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर चोट लगने से माया की मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना का वीडियो पास में लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह आरोपी वारदात को अंजाम देता है और मौके से फरार हो जाता है. पुलिस ने सीताबर्डी थाने में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मामले की जांच आगे बढ़ा रही है.
योगेश पांडे