पॉश इलाके में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने नकली ग्राहक की मदद से किया पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नागपुर में एक पॉश इलाके से जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है और 5 पीड़ित युवतियों को दलालों के चंगुल से छुड़ाया भी है.

Advertisement
सैलून की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा. (Photo: Representational) सैलून की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा. (Photo: Representational)

योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 27 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

नागपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को एक पॉश इलाके में छापेमारी करते हुए एक देह व्यवसाय का पर्दाफाश किया है. बताया जाता है कि दो सगे भाई सैलून की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चला रहे थे. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिसमें एक महिला भी है. ये दोनों भी इस रैकेट में दलाल की भूमिका निभा रहे थे. पुलिस ने इस छापे में 5 पीड़ित युवतियों को भी दलाल के चंगुल से छुड़ाया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार नागपुर के सदर पुलिस थाना अंतर्गत बैरामजी टाउन में कॉपर सैलून नाम से ये सैलून था. आशीष ठाकुर और उसका भाई विवेक ठाकुर अपनी महिला साथी संगीता भीमटे के साथ मिलकर यह धंधा चला रहे थे. क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि सैलून में महिलाओं और लड़कियों को पैसों का लालच देकर जिस्मफरोशी का धंधा करवाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: महिलाओं को फंसाकर सेक्स रैकेट में धकेलते थे... नवी मुंबई पुलिस ने पश्चिम बंगाल से तीन तस्करों को पकड़ा

इसी सूचना पर पुलिस ने एक नकली ग्राहक की मदद से एक महिला का सौदा साढ़े 6 हजार में तय किया. जैसे ही महिला कमरे में दाखिल हुई पहले से ही ताक में बैठी पुलिस की टीम ने छापा मार दिया. इस कार्रवाई के दौरान आशीष ठाकुर और महिला आरोपी संगीता भीमटे को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि उनके कब्जे से पांच पीड़ित महिलाओं को छुड़वाया गया है.

Advertisement

हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान विवेक ठाकुर पुलिस के हाथ नहीं लगा, जिसकी भी तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि विवेक ठाकुर के खिलाफ इससे पहले भी छेड़खानी और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज है. इस कार्रवाई के दौरान सैलून से पुलिस ने कुल एक लाख चौबीस हजार सात सौ अस्सी (124780) रुपए का माल भी जब्त किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement