हनुमान मंदिर से चुराया गदा, पछतावा हुआ तो वापस रखा... ऐसे पकड़ा गया चोर

नागपूर के कन्हान में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने हनुमानजी के मंदिर से चांदी की गदा चुराई लेकिन गलती की अनुभूति होने पर गदा वापस मंदिर मे रख दी. यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है. पुलिस ने इस मामले मे संदीप लक्षणे नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement
इसी गदा को चोर ने चुराया था इसी गदा को चोर ने चुराया था

योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

कहते हैं कि भगवान के दर से चोरी करोगे तो पछताओगे जरूर. कुछ ऐसा ही वाक्या महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ. एक चोर हनुमान मंदिर से गदा चुरा ले गया, लेकिन पछतावा होते ही वह मंदिर आया, गदा लौटाया और भगवान से माफी मांगी. इसका सीसीटीवी वायरल हो रहा है. फिलहाल चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है.

दरअसल, नागपूर के कन्हान में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने हनुमानजी के मंदिर से चांदी की गदा चुराई लेकिन गलती की अनुभूति होने पर गदा वापस मंदिर मे रख दी. यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है. पुलिस ने इस मामले मे संदीप लक्षणे नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

यह पूरा मामला तब सामने आया जब मंदिर के पुजारी ने 8 अक्टूबर को कन्हान स्थित हनुमान मंदिर की चांदी की गदा चोरी होने की शिकायत पुलिस से की. इस शिकायत के आधार पर कन्हान पुलिस ने जांच शुरू की. सीसीटीवी में एक व्यक्ति को पुलिस ने चांदी की गदा चुराकर ले जाते हुए दिखा. जांच चल रही थी कि दूसरे ही दिन 9 अक्टूबर को आरोपी ने गदा मंदिर मे रख दी.

सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने जब आरोपी संदिप लक्षणे को पकड़ा और उसने जो जानकारी पुलिस को दी उससे पुलिस के भी होश उड गए. आरोपी संदीप ने पुलिस को बताया कि मंदिर से गदा चोरी करने के बाद उसे गलती की अनुभूती हुई और उसने गदा वापस मंदिर मे रख दी. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement