नागपुर में देश का 'सबसे बड़ा' म्यूजिकल फाउंटेन शुरू, जानें क्या है खासियत

नागपुर के प्रसिद्ध फुटाला तालाब पर ये फाउंटेन बनाया गया है. दावा है कि ये देश ही नहीं विश्व का भी सबसे बड़ा फाउंटेन है. जिसमें संगीत के साथ-साथ पानी से बनने वाली स्क्रीन पर देश के आज़ादी का और नागपुर का इतिहास दिखाया जाएगा.

Advertisement
उद्घाटन में नितिन गडकरी और मोहन भागवत शामिल हुए उद्घाटन में नितिन गडकरी और मोहन भागवत शामिल हुए

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

नागपुर में देश के सबसे बड़े म्यूजिकल फाउंटेन का बुधवार को उद्घाटन हो गया है. लोगों को लंबे समय से इसका इंतजार था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत समेत आरएसएस के कई वरिष्ठ लोग शामिल हुए. दरअसल, शहर के प्रसिद्ध फुटाला तालाब पर ये फाउंटेन बनाया गया है. दावा है कि ये देश ही नहीं विश्व का भी सबसे बड़ा फाउंटेन है. जिसमें संगीत के साथ-साथ पानी से बनने वाली स्क्रीन पर देश के आज़ादी का और नागपुर का इतिहास दिखाया जाएगा.

Advertisement

आयोजकों का कहना है कि दर्शक यहां पर अमिताभ बच्चन, गुलजार और नाना पाटेकर की आवाज में इतिहास सुन सकेंगे. उनका कहना है कि फुटाला फाउंटन की भव्यता और कल्पकता को देखने दुनिया भर से लोग आएंगे, लेकिन उससे पहले नागपुर के हर व्यक्ती को इसे देखना चाहिए. 

बता दें कि इसमें 94 फव्वारे लगे हुए हैं. इसे देखने आने वाले दर्शक 35 मिनट तक इतिहास के साथ-साथ शानदार फाउंटेन का दीदार कर सकेंगे. इसमें कई रंगों की लाइटें लगाई गई हैं, जिससे पानी की बौछारें अलग-अलग रंगों की दिखाई देंगी. जानकारी के मुताबिक इसके आसपास 400 सीटों की गैलरी बनाई गई है. साथ ही यहां 1100 वाहनों की पार्किंग बनाई गई है. इसका निर्माण देश-विदेश के आर्किटेक्टों द्वारा किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement