नागपुर का लचीला चोर! बियर शॉप के संकरी काउंटर से घुसा और उड़ा ले गया पैसे, VIDEO

नागपुर में 6 जून की रात को एक बियर शॉप में 25 हजार रुपये की चोरी हुई. बीयर काउंटर पर लगे लोह के ग्रिल को काटे बिना उसके अंदर से चोरी लगभग असंभव मालूम पड़ रही थी. ऐसे में पुलिस ने दुकान का सीसीटीवी फुटेज खंगाला को उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं. वीडियो में दिखा कि बियर शॉप में जहां एक संकरी जगह से सिर्फ हाथ डालकर ग्राहक पैसे देकर बियर की बोतल लेते हैं, उसी संकरी जगह से चोर अंदर घुसा था.

Advertisement
नागपुर का लचीला चोर नागपुर का लचीला चोर

योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में चोरी का ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस को हैरत में डाल दिया है. दरअसल यहां 6 जून की रात को एक बियर शॉप में 25 हजार रुपये की चोरी हुई. बीयर काउंटर पर लगे लोह के ग्रिल को काटे बिना उसके अंदर से चोरी लगभग असंभव मालूम पड़ रही थी. ऐसे में पुलिस ने दुकान का सीसीटीवी फुटेज खंगाला. यहां उन्हें जो दिखा उससे उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं. 

Advertisement

वीडियो में दिखा कि बियर शॉप में जहां एक संकरी जगह से सिर्फ हाथ डालकर ग्राहक पैसे देकर बियर की बोतल लेते हैं, उसी संकरी जगह से चोर अंदर घुसा. उसने अपने शरीर को किसी रबड़ की तरह मोड़ा और वह अंदर चला गया. अंदर से पैसे चुराकर वह उसी संकरे रास्ते से बाहर भी निकल गया.

जांच में मालूम हुआ कि वाठोड़ा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत रमाश्री बियर बार में ये चोरी  20 साल के शेख राजा शेख बाबा नाम का चोर ने की थी. तकनीकी जांच की मदद से पुलिस उसके तक पहुंची. उसने न सिर्फ इस चोरी की बात कबूल की, बल्कि जांच में यह भी सामने आया कि उसने अमरावती से कुछ दोपहिया वाहन भी चुराए हैं. 

वाठोडा पुलिस थाने के इन्स्पेक्टर हरीश बोराडे ने आज तक से बात करते हुए कहा है की चोरी की यह घटना 6 जून देर रात की है. हमने बियर शॉप मे लगे सीसीटीवी की मदत से आरोपी को 13 जून को पकड़ा है. आरोपी शेख राजा शेख बाबा यह मूलत अमरावती का रहने वाला है. कुछ दिनों पहले वह अपने परिवार के साथ नागपुर आया था. यह चोर  संकरी जगह से घुसकर चोरी करने में माहिर है.जब से घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है वह शहर में चर्चा का विषय बन गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement