ब्रेक लगते ही फिसली स्कूटी, सहेली के पीछे बैठी लड़की की ट्रक के नीचे आने से मौत

दक्षिण मुंबई में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी की पिछली सीट पर बैठकर जा 18 साल की लड़की को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
सहेली के पीछे बैठी लड़की की ट्रक के नीचे आने से मौत (ai image) सहेली के पीछे बैठी लड़की की ट्रक के नीचे आने से मौत (ai image)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

महाराष्ट्र के दक्षिण मुंबई में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी की पिछली सीट पर बैठकर जा 18 साल की लड़की को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि दुर्घटना सोमवार दोपहर वीपी रोड पर उस समय हुई, जब स्कूटी ने भारी वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की. अधिकारी ने बताया कि पीछे बैठी सिया उत्तम मेहता दोपहिया वाहन से गिर गई और ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आकर कुचली गई. 

उन्होंने बताया कि मालूम हुआ है कि स्कूटी चला रही पीड़िता की सहेली के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. अधिकारी ने बताया कि उसने ब्रेक लगाए, जिससे दोपहिया वाहन फिसल गया और दोनों लड़कियां गिर गईं. उन्होंने बताया कि सरकारी जे जे अस्पताल में डॉक्टरों ने पीड़िता को मृत घोषित कर दिया. ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि युवाओं के जोश में होश खो देने के चलते अकसर ऐसी दर्दनाक दुर्घटनाएं सामने आती हैं. ओवरस्पीडिंग, ओवरटेकिंग या बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने की बेवकूफी लोगों को जान देकर चुकानी पड़ती है. ऐसे कई मामले आए दिन सामने आते हैं जहां लापरवाही के चलते खास युवा वर्ग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा दे रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement