Mumbai: फ्लैट से आ रही थी दुर्गंध, पड़ोसियों की सूचना पर दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुई पुलिस, मंजर देख सिहर उठी

कमरे में 61 वर्षीय शख्स फांसी के फंदे से लटका था, वहीं उसकी 57 वर्षीय पत्नी बगल में मृत पड़ी थी. फ्लैट से दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. 

Advertisement
मुंबई पुलिस (सांकेतिक फोटो) मुंबई पुलिस (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 20 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

मुंबई के एक घर में दो लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. कमरे में 61 वर्षीय शख्स फांसी के फंदे से लटका था, वहीं उसकी 57 वर्षीय पत्नी बगल में मृत पड़ी थी. फ्लैट से दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो घटना का खुलासा हुआ. 

दरअसल, पूरा मामला कांदिवली के आर्य चाणक्यनगर स्थित अनुभूति सोसायटी का है. यहां रविवार को एक फ्लैट से दुर्गंध आने की शिकायत पड़ोसियों ने पुलिस से की थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से लॉक मिला. काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस दरवाजे को तोड़कर अंदर दाखिल हुई. 

Advertisement

अंदर घुसते ही दुर्गंध और तेज हो गई. जब पुलिस ने एक कमरा खोला तो उसमें दंपति की लाश मिली. समता नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने प्रमोद वासुदेव चोंकर को नायलॉन की रस्सी से छत के पंखे से लटका हुआ पाया और उनकी पत्नी अर्पिता प्रमोद चोंकर उनके बगल में मृत पड़ी थीं. 

अधिकारी ने बताया कि शव सड़ चुके थे. दंपति के कोई संतान नहीं थी. फिलहाल, जांच-पड़ताल की जा रही है कि ये हत्या या फिर आत्महत्या. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

मौके से मिला सुसाइड नोट 

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि घटनास्थल पर एक नोट मिला है जिसमें मृतक शख्स ने उल्लेख किया है कि वे मानसिक रूप से उदास हैं और वे अपनी इच्छा से यह कदम उठा रहे हैं और इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए. पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक सूचना के आधार पर पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच जारी है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि दोनों ने 13 मई को घटना को अंजाम दिया, क्योंकि 16 मई को पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तब तक लाशें सड़ चुकी थीं. फिलहाल, समता नगर पुलिस एडीआर दर्ज कर जांच में जुट गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement