Video: दुधमुंहे बच्चे को गोद में उठाए सड़क पार कर रही थी महिला, बाइक ने मारी जोरदार टक्कर, मासूम की मौत

मुंबई के घाटकोपर में सड़क पार कर रही महिला और उसके बच्चे को बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बच्चे की मौत हो गई. वहीं, महिला घायल हुई है. सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने बाइक सवार और उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
सड़क हादसे का वीडियो वायरल. सड़क हादसे का वीडियो वायरल.

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

महाराष्ट्र के मुंबई से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां घाटकोपर इलाके में तेज रफ्तार बाइक ने रास्ते से गुजर रही महिला और उसके दुधमुंहे बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी. इससे बच्चे की मौत हो गई. वहीं, उसकी मां घायल हो गई. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो वायरल हुआ है.

Advertisement

घटना घाटकोपर थानाक्षेत्र की है. पुलिस ने बाइक सवार युवकों की तलाश शुरू कर दी है. सड़क हादसे के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बुर्का पहने महिला ने बच्चे को गोद में उठाया हुआ है. वह सड़क पार कर रही होती है कि तभी तेज रफ्तार बाइक उसे टक्कर मार देती है. इससे महिला और उसका बच्चा आगे जाकर गिर जाते हैं.

महिला अपनी परवाह न करते हुए तुरंत बच्चे को उठाती है. वहीं, एक अन्य शख्स भी उसकी मदद के लिए आगे आता है. इस दौरान और भी कई लोग वहां आ जाते हैं. तभी देखते हैं कि बच्चे की सांसे थम चुकी थीं. यह देखते ही बच्चे की मां बेसुध होकर किनारे जाकर खड़ी हो जाती है.

बाइक पर दो युवक सवार थे. रफ्तार भी काफी थी. बाइक वालों की लापरवाही से ही बच्चे की जान चली गई. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज करके दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, धारा 337 (सार्वजनिक रास्ते पर लापरवाही से गाड़ी चलाना या सवारी करना) और धारा 34 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement