मुंबई में ट्रक की टक्कर से कैब में लगी आग, ड्राइवर की जलकर मौत

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक हादसा हो गया. जहां ट्रक ने कैब में टक्कर मार दी. जिससे कैब ड्राइवर की मौत हो गई. हालांकि, इस दौरान कैब में सवार यात्री भागने में सफल रहा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

मुंबई में गुरुवार तड़के एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक ने एक कैब चालक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी गाड़ी में आग लग गई.एक एजेंसी को एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पश्चिमी उपनगरों में दहिसर नाका के पास सुबह 2.15 बजे हुई. कैब में चालक और एक यात्री सवार थे. कैब कांदिवली की ओर जा रही थी. अधिकारी ने बताया कि दहिसर से कांदिवली जा रहा एक तेज रफ्तार मिक्सर ट्रक टायर फटने के बाद सड़क के डिवाइडर से टकरा गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे थे एक्टर अजित, फैंस से बोले- तुम कब जिंदगी जीने वाले हो?

टक्कर के बाद ट्रक चालक ने पहियों पर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी डिवाइडर से कूदकर कैब से जा टकराई. अधिकारी ने बताया कि कैब में चिंगारी निकली, जिससे आग लग गई और गाड़ी पूरी तरह से जल गई. हालांकि, इस दौरान यात्री उतरकर सुरक्षित भाग गया, जबकि चालक मसूद आलम शेख स्टीयरिंग व्हील और अपनी सीट के बीच फंस गया.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा, टेम्पो और ट्रक के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत

जलने से ड्राइवर की हुई मौत

सूचना मिलने पर कस्तूरबा मार्ग पुलिस थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे. अधिकारी ने बताया कि उन्होंने ड्राइवर को कैब से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि मुंबई के मरोल इलाके के निवासी कैब ड्राइवर की कार में ही गंभीर रूप से जलने के कारण मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement