मुंबई एयरपोर्ट पर 9 करोड़ की चरस और 54 लाख का सोना जब्त, 3 यात्री गिरफ्तार

सीमा शुल्क विभाग ने दो अलग-अलग अभियानों में कार्रवाई करते हुए मुंबई एयरपोर्ट से तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से 9.53 करोड़ रुपये की हाइड्रोपोनिक चरस और 53.83 लाख रुपये के सोने के टुकड़े जब्त किए गए हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

सीमा शुल्क विभाग ने दो अलग-अलग अभियानों में कार्रवाई करते हुए मुंबई एयरपोर्ट से तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से 9.53 करोड़ रुपये की हाइड्रोपोनिक चरस और 53.83 लाख रुपये के सोने के टुकड़े जब्त किए गए हैं. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. 

अधिकारी ने बताया कि सीमा शुल्क विभाग ने दो अलग-अलग अभियानों में मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 9.53 करोड़ रुपये मूल्य की हाइड्रोपोनिक चरस और 53.83 लाख रुपये मूल्य के सोने के टुकड़े जब्त किए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Varanasi: ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में 5 करोड़ की चरस बरामद, GRP और RPF की बड़ी कार्रवाई

एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई सीमा शुल्क अधिकारियों ने 6 अप्रैल को बैंकॉक से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे एक यात्री को गिरफ्तार किया और उसके पास से 9.532 किलोग्राम वजन की हाइड्रोपोनिक चरस जब्त की. यात्री के ट्रॉली बैग में तस्करी का सामान छिपा हुआ था. इसके बाद दुबई से मुंबई की यात्रा कर रहे दो यात्रियों को टुकड़ों के रूप में 21 कैरेट कच्चे सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिसका वजन 789 ग्राम था.

यह भी पढ़ें: पुलिस की गाड़ी से भागकर बिजली के टावर पर चढ़ा नशा तस्कर, करंट लगने से झुलसा

अधिकारी के मुताबिक तस्करों ने सोना अंडरगारमेंट्स में छिपाकर रखा था. आपको बता दें कि इससे पहले भी सीमा शुल्क विभाग एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए कई तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement