'हेलो, मैं अनाया...' वॉट्सएप पर आया मैसेज, लालच में आकर इंजीनियर ने गंवा दिए 62 लाख

वॉट्सएप पर आए एक मैसेज ने इंजीनियर को ऐसा फंसाया कि उसने अपनी मेहनत के 62 लाख रुपये गंवा दिए. एक महिला ने शेयर ट्रेडिंग में अच्छे रिटर्न का लालच दिया था. उसने दो महीने तक इंजीनियर से पैसे लिए और फिर गायब हो गई. जब तक इंजीनियर को ठगी का एहसास हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अब मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है.

Advertisement
इंजीनियर से ठगे 62 लाख. (Photo: AI) इंजीनियर से ठगे 62 लाख. (Photo: AI)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में एक इंजीनियर के पास किसी महिला ने वॉट्सएप पर मैसेज किया. महिला ने खुद का परिचय अनाया के रूप में दिया. महिला ने इंजीनियर को इनवेस्टमेंट पर अच्छे रिटर्न का झांसा दिया. उसने कहा कि शेयर ट्रेडिंग में बेहद कम समय में काफी मुनाफा हो सकता है. महिला की बातों में आकर इंजीनियर ने दो महीने में 62 लाख रुपये लगा दिए, इसके बाद कोई रिटर्न नहीं मिला और महिला भी गायब हो गई. ठाणे पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह घटना सितंबर से नवंबर 2024 के बीच हुई. दरअसल, पीड़ित एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के तौर पर काम करता है. उसके पास एक महिला ने वॉट्सएप पर मैसेज भेजा. इसमें महिला ने अपना परिचय अनाया के रूप में दिया. महिला ने इंजीनियर के साथ शेयर ट्रेडिंग में इनवेस्टमेंट को लेकर बातें कीं और कहा कि इसमें अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: पकड़े गए 'हाई प्रोफाइल बंटी-बबली', बिजनेसमेन, बिल्डर्स से लेकर खदान मालिकों तक से की थी ठगी

महिला की बातों पर इंजीनियर ने यकीन कर लिया और मुनाफे के लालच में आ गया. इसके बाद इंजीनियर ने दो महीनों के दौरान 62.39 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट महिला के कहने के अनुसार कर दिया. इसके बाद इंजीनियर को किसी भी तरह का रिटर्न नहीं मिला. जब उसने महिला से संपर्क करने की कोशिश की तो उसे कोई रिप्लाई नहीं मिला.

Advertisement

कई बार प्रयास के बाद भी जब महिला का कोई अता-पता नहीं लगा तो इंजीनियर को धोखाधड़ी का एहसास हुआ. पीड़ित ने बुधवार को कलवा पुलिस स्टेशन जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला ने पीड़ित से किस तरह ठगी की. इस धोखाधड़ी में और कौन-कौन शामिल हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement