नवी मुंबई: भांजी से रेप करता था मामा, 15 साल की लड़की हुई प्रग्नेंट तो खुली पोल

नवी मुंबई में एक शख्स को अपनी भांजी से रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसका खुलासा तब हुआ जब 15 साल के नाबालिग की तबियत बिगड़ गई और उसे अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि नाबालिग गर्भवती थी जिसके बाद उसने पूरी कहानी बताई.

Advertisement

aajtak.in

  • नवी मुंबई,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में अपनी भांजी से रेप के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने नवी मुंबई इलाके से एक व्यक्ति ने अपनी 15 साल की भांजी के साथ बलात्कार किया था जिसके बाद पीड़ित लड़की गर्भवती हो गई थी.

आरोपी नवी मुंबई के नेरुल का रहने वाला है और रिश्ते में लड़की का मामा है. नेरुल पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि उसने 4 अक्टूबर, 2023 को अपने घर में लड़की से बलात्कार किया था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि बाद में लड़की ने कुछ स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की शिकायत की जिसके बाद उसे मुंबई के गोवंडी इलाके में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि नाबालिग लड़की गर्भवती है.

अधिकारी ने कहा कि अस्पताल के अधिकारियों ने नेरुल पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आईपीसी और पोक्सो एक्ट  (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

बता दें कि बीते साल दिसंबर महीने में भी नवी मुंबई से रेप का एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया था. रिपोर्ट के मुताबिक 18 साल की लड़की थाने पहुंची थी और अपने पिता पर रेप करने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई थी.

Advertisement

लड़की ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसके सौतेले पिता ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने बताया कि जब वो घर में सो रही थी तो आरोपी ने उसके साथ ये गंदी हरकत की थी. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया था.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement