महाराष्ट्र: निकाय चुनाव से पहले वोटर्स को लुभाने की कोशिश नाकाम... ऑटो से मिला 50 लाख कैश

यह सनसनीखेज वाकया कैंप नंबर-4 स्थित सुभाष टेकड़ी के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक के पास हुआ. वित्थल्वादी पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा से करीब 50 लाख रुपये की नकदी जब्त की है.

Advertisement
पुलिस ने नकदी और ऑटो को जब्त कर लिया है (Photo- ITG) पुलिस ने नकदी और ऑटो को जब्त कर लिया है (Photo- ITG)

अभिजीत करंडे

  • मुंबई,
  • 13 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

महाराष्ट्र के उल्हासनगर महानगरपालिका चुनाव के प्रचार का शोर थमते ही बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने से हड़कंप मच गया है. गुरुवार शाम प्रचार खत्म होने के महज एक घंटे बाद वित्थल्वादी पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा से करीब 50 लाख रुपये की नकदी जब्त की है. पुलिस को संदेह है कि इस भारी-भरकम राशि का इस्तेमाल मतदान से पहले मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए किया जाना था.

Advertisement

यह सनसनीखेज वाकया कैंप नंबर-4 स्थित सुभाष टेकड़ी के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक के पास हुआ. जानकारी के अनुसार, निर्दलीय उम्मीदवार नरेश उर्फ नारायण गायकवाड़ को कैंप नंबर-3 इलाके में एक ऑटो रिक्शा पर संदेह हुआ. गायकवाड़ ने ऑटो का पीछा शुरू किया, जिसे भांपते ही ऑटो में सवार संदिग्ध लोग आंबेडकर चौक के पास वाहन छोड़कर फरार हो गए.

हालांकि, गायकवाड़ ने फुर्ती दिखाते हुए ऑटो चालक को दबोच लिया और वित्थल्वादी पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब ऑटो की तलाशी ली, तो उसमें रखे एक बैग से 50 लाख रुपये के नोटों के बंडल बरामद हुए.

भारी पुलिस बल तैनात, जांच शुरू

घटना की खबर फैलते ही आंबेडकर चौक पर नागरिकों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस को मौके पर अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा. वित्थल्वादी पुलिस ने नकदी और ऑटो को जब्त कर लिया है और चालक से गहन पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने नकदी जब्त कर ली है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह पैसा किसका है और इसे कहाँ ले जाया जा रहा था. इस बात की भी जांच की जा रही है कि इस नकदी का संबंध किसी विशेष राजनीतिक दल या उम्मीदवार से है या नहीं."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement