'महाराष्ट्र पुलिस और कोस्ट गार्ड अलर्ट मोड पर हैं', भारत-PAK तनाव के बीच बोले CM देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, राज्य में पुलिस, कोस्ट गार्ड और नौसेना अलर्ट मोड पर हैं और सभी SoPs (स्टैंडर्ड  ऑपरेटिंग प्रोसीजर) का पालन किया जा रहा है. उन्होंने बतयाा कि आंतरिक सुरक्षा पर समीक्षा बैठक बाद में बुलाई जाएगी. हम अलर्ट मोड पर हैं.

Advertisement
Maharashtra CM Devendra Fadnavis. (फाइल फोटो) Maharashtra CM Devendra Fadnavis. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि राज्य में पुलिस और कोस्ट गार्ड अलर्ट मोड पर हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जो भी जरूरी कदम होंगे, वो उठाए जाएंगे.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, राज्य में पुलिस, कोस्ट गार्ड और नौसेना अलर्ट मोड पर हैं और सभी SoPs (स्टैंडर्ड  ऑपरेटिंग प्रोसीजर) का पालन किया जा रहा है.

Advertisement

सुरक्षा को लेकर होगी समीक्षा बैठक

राज्य के समुद्र तट की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'राज्य की आंतरिक सुरक्षा का जायजा लेने के लिए आज दिन में एक समीक्षा बैठक होगी. इससे एक दिन पहले पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के प्रयासों को विफल कर दिया गया था.'

अलर्ट मोड पर हैं हम: CM फडणवीस

उन्होंने कहा, 'पुलिस, नौसेना और तटरक्षक बल अलर्ट मोड पर हैं. नियमित अभ्यास किए जा रहे हैं और वॉक बुक के अनुसार जो भी जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है, उनका ध्यान रखा जा रहा है. आंतरिक सुरक्षा पर समीक्षा बैठक बाद में बुलाई जाएगी. हम अलर्ट मोड पर हैं.'

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले में ध्वस्त कर दिया.

Advertisement

इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया और लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया.

इसके बाद भारत ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement