महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 17 वर्षीय लड़की को घुमाने ले जाने के बाद उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को दी. तुलिंज पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता मुंबई की रहने वाली है. वह अक्सर अपने एक दोस्त से मिलने नालासोपारा जाती थी.
दोस्त के यहां जाते समय आरोपी से हुई थी पहचान
दोस्त के यहां जाते समय उसकी अक्सर मुलाकात आरोपी सोनू से हो जाती थी. जिससे कुछ ही दिनों में दोनों एक दूसरे को जानने लगे. सोनू इलाके के एक स्टूडियो में काम करता था. इसी बीच गुरुवार को सोनू और उसके दोस्त ने किशोरी को बाहर घूमने के लिए बुलाया.
यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में ऑटो चालक गिरफ्तार, महिला सवारी से छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने के आरोप में था वांछित
पुलिस अधिकारी ने एफआईआर का हवाला देते हुए बताया कि दोनों लड़की को ऑटो में बैठाकर सुनसान जगह पर ले गए, जहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद लड़की ने घर पहुंचकर सारी बात परिजनों को बता दी.
यह भी पढ़ें: बंगाल से महाराष्ट्र तक दुष्कर्म का दंश और कारण Porn... भारत में इसे लेकर कितने कड़े हैं कानून
दोनों आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामले में जानकारी देते हुए वरिष्ठ निरीक्षक शैलेंद्र नागरकर ने बताया कि तुलिंज पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय न्याय संहिता (BNS) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
aajtak.in