महाराष्ट्र के इन जिलों में शनिवार को भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही विभाग की तरफ से मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे और सतारा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से इन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. साथ ही आईएमडी ने इन जिलों के लोगों से अपील की है कि वे बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा सके.

Advertisement

इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

लगभग  दो दिनों की वर्षा के बाद प्रदेश की राजधानी मुंबई में ज्यादा बारिश नहीं हुई. आईएमडी ने आर्थिक राजधानी और समीपवर्ती ठाणे जिले के लिए शनिवार को येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में शनिवार को यहां हल्की बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें: मूसलाधार बारिश ने पुणे और मुंबई को डुबाया, तस्वीरों में देखिए तबाही का मंजर!

आईएमडी ने चंद्रपुर, गोंदिया और गढ़चिरौली जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि 28 से 30 जुलाई तक महाराष्ट्र के किसी भी जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट नहीं है.

प्री मानसून के चलते देश में हो रही है बारिश

Advertisement


प्री मानसून के चलते उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में बारिश जारी है. लगातार हो रही बारिश के चलते कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं, असम में आई बाढ़ के चलते लाखों लोगों को घर छोड़ना पड़ा है. एनडीआरएफ की मदद से इन सभी लोगों को राहत कैम्पों में पहुंचाया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement