महाराष्ट्र में विधानसभा स्पीकर चुनाव को लेकर ठनी, राज्यपाल ने बदलाव को बताया असंवैधानिक

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर वोटिंग की प्रक्रिया में बदलाव को असंवैधानिक बताया है. राज्यपाल की तरफ से कहा गया है कि स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव के लिए अलग तरीका नहीं हो सकता.

Advertisement
उद्धव ठाकरे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उद्धव ठाकरे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • स्पीकर चुनाव को लेकर महाराष्ट्र सरकार-राज्यपाल में ठनी
  • राज्यपाल ने बदलाव को बताया असंवैधानिक
  • संजय राउत बोले- राज्यपाल के लिए नियम मानना अनिवार्य

महाराष्ट्र में विधानसभा स्पीकर के चुनाव को लेकर महाराष्ट्र सरकार और राज्यपाल में ठन गई है. महाराष्ट्र के राज्यपाल ने स्पीकर के चुनाव प्रस्ताव को खारिज कर दिया. महाराष्ट्र सरकार ने नियम समिति के माध्यम से स्पीकर चुनाव कराने का तरीका बदल दिया था.

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर वोटिंग की प्रक्रिया में बदलाव को असंवैधानिक बताया है. राज्यपाल की तरफ से कहा गया है कि स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव के लिए अलग तरीका नहीं हो सकता. राज्य सरकार ने गुप्त वोटिंग को वॉयस वोट (बताकर समर्थन) में बदल दिया था.

Advertisement

बदलाव को असंवैधानिक बताए जाने के बाद इस पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने पलटवार करते हुए कहा कि राज्यपाल के लिए राज्य मंत्रिमंडल की सिफारिशों को स्वीकार करना अनिवार्य है.

महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर का पद पिछले साल ही खाली हुआ था. नाना पटोले पहले विधानसभा स्पीकर थे लेकिन कांग्रेस ने उन्हें बाद में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया जिसके बाद उन्होंने स्पीकर के पद से इस्तीफा दे दिया था.

महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा के इस शीतकालीन सत्र में राज्यपाल से स्पीकर चुनाव कराने की सिफारिश की थी लेकिन विपक्षी पार्टी बीजेपी ने तरीकों में बदलाव का विरोध किया था.

बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीमार होने के बाद तत्कालीन तौर पर किसी और को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलें भी लगाई जा रही थी लेकिन शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले डिप्टी सीएम अजीत पवार ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया था. 

Advertisement

उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे स्वास्थ्य हो रहे हैं और उनकी जगह कोई नहीं लेगा. विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सीएम उद्धव ठाकरे ने सर्वदलीय मीटिंग को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया था.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement