महाराष्ट्र: रायगढ़ तट पर कहां से आई ये नाव? संदिग्ध बोट दिखने के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

शुरुआती जांच में संदेह जताया गया है कि यह नाव किसी अन्य देश की हो सकती है और बहकर रायगढ़ तट तक आ गई हो. अलर्ट मिलने के बाद रायगढ़ पुलिस, बम निरोधक दस्ते (BDDS), क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT), नौसेना और कोस्ट गार्ड की टीमें मौके पर पहुंचीं.

Advertisement
रायगढ़ में दिखी संदिग्ध नाव (प्रतीकात्मक तस्वीर: AI) रायगढ़ में दिखी संदिग्ध नाव (प्रतीकात्मक तस्वीर: AI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में रेवदंडा तट के पास एक संदिग्ध नाव के दिखने के चलते तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने इस नाव को रेवदंडा के कोर्लई तट से करीब दो समुद्री मील की दूरी पर देखा.

मौके पर पहुंचीं सुरक्षा एजेंसियां

शुरुआती जांच में संदेह जताया गया है कि यह नाव किसी अन्य देश की हो सकती है और बहकर रायगढ़ तट तक आ गई हो. अलर्ट मिलने के बाद रायगढ़ पुलिस, बम निरोधक दस्ते (BDDS), क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT), नौसेना और कोस्ट गार्ड की टीमें मौके पर पहुंचीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: CM देवेंद्र फडणवीस को बॉम्बे HC से राहत, विधानसभा चुनाव में जीत को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

सूचना मिलते ही रायगढ़ की पुलिस अधीक्षक अंचल दलाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी हालात का जायजा लेने तट पर पहुंचे. हालांकि, तेज बारिश और हवाओं के चलते उन्हें नाव तक पहुंचने में बेहद कठिनाई हुई. 

जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त

दलाल स्वयं एक बार्ज के जरिए नाव तक पहुंचने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें लौटना पड़ा. एहतियातन इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement