महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में मतदान होने हैं, जिसमें से तीसरे चरण में माढा सीट पर 23 अप्रैल को वोट डाले गए. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस संसदीय सीट पर 63.58% वोटिंग दर्ज की गई. जो कि 2014 के आम चुनाव में 62.53% दर्ज की गई थी. वहीं, तीसरे चरण में महाराष्ट्र की 14 संसदीय सीटों पर औसत मतदान 62.07% दर्ज किया गया.
2019 के लोकसभा चुनाव में माढा सीट से 31 उम्मीदवार मैदान लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र की माढा लोकसभा सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का वर्चस्व है. 2019 के लोकसभा चुनाव में माढा सीट से एनसीपी से संजय शिंदे चुनावी मैदान में हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से रणजीत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. वंचित बहुजन आघाडी से विजयराव मोरे उम्मीदवार हैं तो बहुजन मुक्ति मोर्चा से सुनील जाधन चुनाव मैदान में उतरे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में माढा सीट से 31 प्रत्याशियों में 20 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
माढा लोकसभा सीट: NCP का वर्चस्व रहेगा कायम या विपक्ष को मिलेगा जीत का मौका?
2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर एनसीपी नेता विजय सिंह मोहिते पाटिल ने जीत हासिल की थी. विजय सिंह मोहिते पाटिल ने अपने बेटे रणजीत सिंह को माढा सीट से चुनाव लड़ाने की बात की लेकिन पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने इनकार कर दिया. इसके बाद उनके बेटे रणजीत सिंह पाटिल ने बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी ने दांव चलते हुए रणजीत सिंह को चुनावी रण में उतार दिया. वहीं एनसीपी ने जिस संजय शिंदे को चुनाव मैदान में उतारा है, वह माढा से बीजेपी के समर्थन पर सोलापुर जिला परिषद के अध्यक्ष हैं.
वहीं सियासी समीकरण की बात करें तो 2009 में शरद पवार ने कांग्रेस से अलग होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बनाई थी, जिसके बाद चुनाव लड़कर वो माढा सीट से जीत हासिल करके संसद पहुंचे. 2014 में एनसीपी के विजय सिंह मोहिते ने इस सीट से चुनाव लड़ा और बीजेपी की मोदी लहर में भी मोहिते को 4,89,989 वोट मिले थे.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों पर 4 चरण में वोट डाले जाएंगे. जिसमें माढा समेत 14 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में मतदान हो रहा है. जलगांव, रावेर, जलना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, माढा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले सीटों पर 23 अप्रैल को वोट डाले जा रहे हैं.
Madha: मधा लोकसभा सीट के सांसद ने अपनी शादी पर खिलाया था 1 लाख लोगों को खाना
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन है, जिसमें दोनों पार्टियों के बीच 25/23 का फॉर्मूला तय है. राज्य की कुल 48 लोकसभा सीटों में से 23 पर शिवसेना और 25 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 23 सीटें जीती थीं. शिवसेना को 18 सीटें मिलीं. वहीं कांग्रेस को 2 और एनसीपी को 4 सीटों पर जीत मिली थी जबकि एक सीट पर स्वाभिमान पक्ष ने जीत हासिल की थी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
सना जैदी