धर्मांतरण का आरोप सच है, तो आरोपी को फांसी पर लटका दो, लेकिन मेरे चुनाव क्षेत्र को बदनाम न करो, बोले NCP MLA

ऑनलाइन धर्मांतरण के मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन खरीदने के जरिए बच्चों का धर्म परिवर्तन कराया जाता था. इस रैकेट में शामिल आरोपी शाहनवाज खान उर्फ बद्दो को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद एनसीपी के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
 NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड की फाइल फोटो NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड की फाइल फोटो

ऋत्विक भालेकर

  • मुंब्रा,
  • 12 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

ऑनलाइन धर्मांतरण के मुद्दे पर मुंब्रा से एनसीपी के विधायक जितेंद्र आव्हाड का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि धर्मांतरण करने का आरोप अगर सच है, तो आरोपी को फांसी पर लटका दो. मगर, मेरे चुनाव क्षेत्र को बदनाम न करो.

साथ ही कहा कि अगर 400 लोगों का धर्मांतरण हुआ है, तो उनके नाम बताओ. आरोपी कहां रहते थे, वह भी बताओ. जितेंद्र आव्हाड ने आगे कहा कि हमारे सामने जांच के डिटेल्स रखो. अगर, किसी के मन में 400 का आंकड़ा आया, उस आधार पर आरोप लगेगा, तो हम नहीं सहेंगे.

Advertisement

धर्मांतरण हो रहा है, तो हिंदुत्व खतरे में है. इसी मुंब्रा क्षेत्र से मुख्यमंत्री भी आते हैं. अगर, 400 लोगों का धर्मांतरण उनके क्षेत्र में होता है, तो वह चुप्पी साधे क्यों बैठे हैं? यह सिर्फ महाराष्ट्र में दंगे फैलाने की कोशिश है. 

1 जुलाई को मुंब्रा बंद का ऐलान- NCP विधायक

एनसीपी के विधायक ने महाराष्ट्र सरकार पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुंब्रा में आकर उत्तर प्रदेश की पुलिस धर्मांतरण पर बयान देती है. यह एक सिर्फ सियासी षड्यंत्र है. दंगों का माहौल बनाकर डर पैदा करना सरकार का काम हो गया है. हमने 1 जुलाई को मुंब्रा बंद का ऐलान किया है. उससे पहले पुलिस को सच्चाई सामने लानी चाहिए. 

मास्टरमाइंड शाहनवाज खान उर्फ बद्दो गिरफ्तार

विधायक जितेंद्र ने आगे कहा कि हिंदू इतना कमजोर है कि ऑनलाइन गेमिंग पर वह अपना धर्म छोड़ देगा. इसमें हिंदू बदनाम हो रहा है. सरकार को जल्द से जल्द तथ्य सामने लाने चाहिए. बता दें कि ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन के जरिए बच्चों के धर्म परिवर्तन में शामिल रैकेट चलाने के आरोप में यूपी पुलिस ने आरोपी शाहनवाज खान उर्फ बद्दो को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन के जरिए धर्मांतरण

आरोपी ठाणे जिले के मुंब्रा का रहने वाला है. गाजियाबाद पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. गौरतलब है कि बीते दिनों गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन के जरिए धर्मांतरण का मामला सामने आया था. इसमें शाहनवाज खान और गाजियाबाद की एक मस्जिद के मौलवी के खिलाफ धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. 

मौलवी और बद्दो ने कराया था नाबालिग का धर्मांतरण

पुलिस ने कहा था कि गाजियाबाद के एक व्यक्ति ने पिछले महीने शिकायत दर्ज कराई थी कि मौलवी अब्दुल रहमान और बद्दो ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास करने वाले उसके बेटे का धर्मांतरण कराया था. पिता ने पुलिस में लिखाई एफआईआर में कहा था कि उसका बेटा दिन में पांच बार जिम जाने की बात कहकर घर से जाता था.

इस पर शक होने पर उसका पीछा किया, तो वह एक मस्जिद में जाता हुआ दिखाई दिया. जब इस बारे में उससे कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने कहा कि वह मौलवी जी से बात कर चुका है. अगर ज्यादा दबाव बनाया, तो वह घर छोड़कर मस्जिद में ही रह लेगा. 

बद्दो के समझाने पर कबूल कर लिया इस्लाम

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसका बेटा एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए बद्दो के संपर्क में आया था. इसके बाद से वह अक्सर उससे बात करता था. इसके बाद उसका झुकाव इस्लाम अपनाने की ओर हो गया.

Advertisement

लड़के ने अपने पिता को बताया था कि बद्दो के समझाने पर उसने इस्लाम कबूल भी कर लिया है. इस मामले में मुंब्रा पुलिस और गाजियाबाद पुलिस ने मिलकर शाहनवाज को महाराष्ट्र के अलीबाग से किया गिरफ्तार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement