पुलिस अफसर बनकर ठगों ने कारोबारी को लगाया 20 लाख का चूना, मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की दी थी धमकी

महाराष्ट्र के ठाणे में ठगों ने यूपी पुलिस का अधिकारी बनकर एक कारोबारी को करीब 20 लाख रुपये का चूना लगा दिया. ठगों ने कारोबारी को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी दी थी और गिरफ्तारी से बचने के लिए पैसों की मांग की थी. पैसे देने के बाद जब कारोबारी ने लखनऊ में फोन कर यूपी पुलिस थाने में जानकारी ली तो उसे पता चला कि उसके खिलाफ कोई केस ही नहीं है.

Advertisement
साइबर फ्रॉड्स ने लगाया चूना साइबर फ्रॉड्स ने लगाया चूना

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 10 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक ठग ने यूपी पुलिस का अफसर बनकर कारोबारी को लाखों रुपये का चूना लगा दिया.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि लखनऊ में पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात होने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 66 साल के दुकान मालिक को आपराधिक मामले में कार्रवाई से बचाने के बहाने 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी की.

Advertisement

आरोपी धोखेबाज ने 9 से 30 मई के बीच अलग-अलग मौकों पर ठाणे के बदलापुर के किराना व्यापारी से संपर्क किया. उसने दावा किया कि वो उत्तर प्रदेश के लखनऊ के आलमबाग पुलिस स्टेशन का एक अधिकारी था.

बदलापुर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित से कहा कि उसके खिलाफ लखनऊ के पुलिस स्टेशन में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी से बचने के लिए उसे उसे 18,02,999 रुपये देने होंगे.

जालसाज ने कथित तौर पर पीड़ित से अलग-अलग खातों में रकम जमा कराई. अधिकारी ने बताया कि बाद में जब पीड़ित ने लखनऊ पुलिस से पता किया तो पता चला कि उसके खिलाफ वहां कोई मामला दर्ज नहीं है.

उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद बदलापुर पुलिस ने शनिवार को संबंधित प्रावधानों के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement