बुलढाना: बाबा की शर्मनाक हरकत, शराब छुड़ाने के नाम पर युवक को बेरहमी से पीटा, Video Viral

बुलढाना से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक बाबा शराब छुड़ाने के नाम पर युवक की पिटाई करता नजर आ रहा है. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी बाबा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाबा युवक को लात घूसों से जमकर पीट रहा है.

Advertisement
शराब छुड़ाने के नाम पर बाबा ने युवक को पीटा शराब छुड़ाने के नाम पर बाबा ने युवक को पीटा

अभिजीत करंडे / ज़का खान

  • बुलढाना,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

महाराष्ट्र के बुलढाना से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक बाबा शराब छुड़ाने के नाम पर एक युवक की पिटाई करता नजर आ रहा है. घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा का माहौल है और वो ढोंगी बाबा के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के बाद ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

शराब छुड़ने के नाम पर बाबा ने युवक को पीटा

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बाबा के सामने युवक बैठा है. बाबा को बताया गया कि इस शराब पीने की लत है, बस फिर क्या था बाबा युवक को बेरहमी से थप्पड़, घूंसों की बरसात कर देता है.

 
पिटाई खाने के बाद युवक उठकर जाने लगता है. लेकिन पास में खड़ा शख्स युवक को दोबारा बाबा के पैर छूने के लिए कहता है. एक बार फिर बाबा इलाज के नाम पर युवक को पीटने लगता है. मौके पर मौजूद कोई शख्स इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर देता है. 

शिकायत मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज करेगी

यह घटना घाटनांद्रा गांव के धारेश्वर संस्थान नाम के आश्रम की है और शिवाजी पुंडलिक बर्डे उर्फ ​​शिवा महाराज ने इलाज के नाम पर युवक को पीटा. इस वायरल वीडियो पर रायपुर पुलिस स्टेशन के थानेदार दुर्गेश राजपूत ने फोन पर बताया कि जिस व्यक्ति की पिटाई की गई वह शिकायत देने के लिए शनिवार को आने वाला है. अगर शिकायत दी गई तो बाबा (महाराज) पर मामला दर्ज किया जाएगा. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement