'BJP ने मुझे और मेरी बेटी को शामिल कराने की कोशिश की थी, लेकिन...', शिंदे का दावा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में गृह मंत्री रह चुके पूर्व कांग्रेसी दिग्गज सुशील कुमार शिंदे ने दावा किया है कि बीजेपी ने मुझे और मेरी बेटी प्रणीति को अपनी पार्टी में शामिल कराने की कोशिश की थी. शिंदे की बेटी प्रणीति सोलापुर सिटी सेंटर सीट से तीन बार की विधायक हैं.

Advertisement
सुशील कुमार शिंदे (फाइल फोटो) सुशील कुमार शिंदे (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में गृह मंत्री रह चुके सुशील कुमार शिंदे ने बड़ा दावा किया है. पूर्व कांग्रेसी दिग्गज ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें और उनकी बेटी को पार्टी में शामिल कराने की कोशिश की थी. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने मेरे साथ मेरी बेटी प्रणीति को भी पार्टी में शामिल कराने की कोशिश की थी लेकिन कांग्रेस हमारे खून में है. हम कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे. सुशील कुमार शिंदे ने साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस के अभी बुरे दिन चल रहे हैं लेकिन यह दिन जल्द ही बदलेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ' अफसोस होता है, ये वो कांग्रेस नहीं...', शिवसेना में क्यों शामिल हुए मिलिंद देवड़ा, चिट्ठी लिखकर बताई वजह

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस के अच्छे दिन आने वाले हैं. 82 साल के दिग्गज नेता सुशील कुमार शिंदे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र में कांग्रेस को जोर का झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से सांसद और यूपीए सरकार में मंत्री रह चुके मिलिंद देवड़ा अब एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में अब सुशील शिंदे के बयान ने चुनावी साल में महाराष्ट्र का सियासी टेंपरेचर बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें- मिलिंद देवड़ा, ज्योतिरादित्य, जितिन, आरपीएन... आखिर युवा नेता क्यों छोड़ रहे पार्टी, कांग्रेस के लिए क्या हैं सबक?

Advertisement

शिंदे कर चुके हैं सियासत से संन्यास का ऐलान

गौरतलब है कि सुशील कुमार शिंदे सक्रिय राजनीति से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. शिंदे ने पिछले साल अक्टूबर महीने में सक्रिय राजनीति से संन्यास का ऐलान करते हुए अपनी बेटी प्रणीति को सियासी विरासत सौंपने का ऐलान किया था. उन्होंने यह भी कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सोलापुर लोकसभा सीट से उनकी जगह प्रणीति चुनाव मैदान में उतरेंगी. साल 2009 के विधानसभा चुनाव में 28 साल की उम्र में सोलापुर सिटी सेंटर विधानसभा सीट से पहली बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुईं प्रणीति लगातार तीन बार से विधायक हैं.

सीडब्ल्यूसी में भी हैं प्रणीति शिंदे

प्रणीति शिंदे को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अमरावती जोन की जिम्मेदारी कांग्रेस ने सौंपी थी. बाद में जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी नई टीम यानी कांग्रेस कार्य समिति का ऐलान किया, तब उसमें भी प्रणीति को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जगह दी गई. प्रणीति को महाराष्ट्र में कांग्रेस का तेज तर्रार युवा चेहरा भी माना जाता है. कानून की पढ़ाई कर चुकीं प्रणीति मराठी के साथ ही हिंदी और अंग्रेजी भाषा भी अच्छा बोल लेती हैं.

इनपुटः विजय बाबर

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement