केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वित्त मंत्री एक कार्यक्रम में अपनी सीट से उठती हैं और कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं एनएसडीएल (NSDL) की एमडी पद्मजा चुंदरू (Padmaja Chunduru) को पानी का ग्लास देती दिख रही हैं. निर्मला सीतारमण के इस व्यवहार को सोशल मीडिया पर लोग काफी सराह रहे हैं.
तालियों से गूंज उठा हॉल
कार्यक्रम में पद्मजा चुंदरू का संबोधन चल रहा था. वीडियो में हम चुंदरू को अपना संबोधन बीच में रोककर होटल स्टाफ से पानी मांगते देख सकते हैं. इसके बाद उन्होंने बीच में रुकने के लिए माफी मांगी और फिर से संबोधित करना शुरू कर दिया. इस बीच निर्मला सीतारमण अपनी सीट से उठीं और चुंदरू को पानी की बोतल और ग्लास ऑफर किया. वित्त मंत्री का यह व्यवहार देखते ही पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. पद्मजा ने वित्त मंत्री को थैंक्यू कहा और ग्लास में पानी डालकर पिया. इसके बाद उन्होंने फिर से कार्यक्रम को संबोधित करना शुरू किया.
NSDL की रजत जयंती पर था कार्यक्रम
यह कार्यक्रम शनिवार को NSDL की रजत जयंती के अवसर पर मुंबई में आयोजित किया गया था. मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और छात्रों के लिए एनएसडीएल निवेशक जागरूकता कार्यक्रम- 'मार्केट का एकलव्य' का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में एनएसडीएल की 25 साल की लंबी यात्रा की स्मृति में एक डाक टिकट और कवर भी लॉन्च किया गया.
aajtak.in