महिला टीचर ने सहकर्मी के नाम पर लिया 25 लाख का लोन... धोखाधड़ी में 2 अन्य शिक्षिकाएं भी शामिल

महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में एक महिला टीचर (Female teacher) ने अपनी सहकर्मी के नाम पर धोखाधड़ी (Cheating) कर दो बैंकों से 25 लाख का लोन ले लिया. इस मामले की जानकारी होने पर पीड़िता ने शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement
सहकर्मी के नाम पर लिया 25 लाख का लोन. (Representational image) सहकर्मी के नाम पर लिया 25 लाख का लोन. (Representational image)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 01 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में तीन महिला टीचर (Female teacher) ने सहकर्मी के साथ लाखों की धोखाधड़ी की. दरअसल, महिला टीचर ने अपनी एक साथी के दस्तावेज लेकर बैंक से लोन लिया था. इसके बाद उसका पैसा नहीं चुकाया. इस मामले की शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की. पुलिस ने तीन शिक्षिकाओं के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, ठाणे के भिवंडी टाउन पुलिस स्टेशन एरिया का है. यहां की एक महिला टीचर ने पुलिस से शिकायत कर कहा है कि उसके साथ टीचिंग करने वाली टीचर ने उससे बैंक से लोन लेने की बात कही थी.

पीड़िता ने कहा कि साथी महिला टीचर ने मुझे अपनी बातों में फंसाकर मेरे दस्तावेज ले लिए और एक राष्ट्रीयकृत बैंक से 10 लाख रुपये का लोन पास करवा लिया. इसके बाद लोन के पैसे उसने खुद ले लिए. यह मामला जुलाई 2020 का है. पीड़िता ने कहा कि आरोपी टीचर ने लोन लेने के बाद 3 लाख रुपये तो चुका दिए, लेकिन बाकी रकम नहीं चुकाई.

यह भी पढ़ें: अवैध लेन-देन, तस्करी, धोखाधड़ी... टेलीग्राम CEO पावेल ड्यूरोव पर लगे आरोपों की होगी जांच, फ्रांस छोड़ने पर लगी रोक

इसके बाद उसने बाकी रकम चुकाने के बहाने आधार और पैन कार्ड ले लिए और उनका इस्तेमाल करके सहकारी बैंक से दूसरा लोन ले लिया. पीड़िता ने कहा कि मेरे नाम पर सहकर्मी टीचर ने दूसरी बार 15 लाख रुपये का लोन लिया. इस मामले में अन्य दो आरोपी टीचर गवाह बनी थीं.

Advertisement

जब इस मामले की जानकारी पीड़िता को हुई तो उसने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. तीनों महिला टीचर के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य आरोपों में केस दर्ज किया गया है. अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना बाकी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement