Maharashtra: देह व्यापार चलाने के आरोप में महिला कव्वाली गायिका गिरफ्तार

ठाणे पुलिस ने देह व्यापार चलाने के आरोप में 40 साल की महिला कव्वाली गायिका को गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ निरीक्षक समीर अहिरराव ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में जांच की जा रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से कथित तौर पर देह व्यापार चलाने के आरोप में 40 साल की महिला कव्वाली गायिका को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इससे पहले आरोपी रोशनी बब्लू शेख को 26 फरवरी को मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट के मानव तस्करी विरोधी सेल द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन में पकड़ा गया था.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी कव्वाली गायिका मुंबई के सांताक्रूज, अंधेरी, दहिसर, बोरीवली और अन्य इलाकों में देह व्यापार का संचालन करती थी. पुलिस को जब इसके बारे में शिकायत मिली, तो उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर एक प्रसिद्ध ढाबे में जाल बिछाया. इसके बाद उसे पकड़ लिया. उन्होंने एक महिला पीड़ित को भी बचाया और सौदे में शामिल नकदी भी जब्त की.

ये भी पढ़ें- ठाणे की झुग्गी बस्ती में आग से एक की मौत, पटाखों की तरह फटे सिलेंडर

जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि बचाई गई महिला को पुनर्वास केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है. वरिष्ठ निरीक्षक समीर अहिरराव ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में जांच की जा रही है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

चोरी और लूटपाट की घटना को देते थे अंजाम

इससे पहले ठाणे पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस का कहना था कि तीनों आरोपी अपराध करने के लिए चोरी के ऑटो-रिक्शा में यात्रा करते थे. इसके बाद चोरी और लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. बाद में वाहनों को छोड़कर फरार हो जाते थे. आरोपियों के पास से कुछ नकदी, एक मोबाइल फोन और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement