उत्तर प्रदेश के बांदा में खेत जाने के लिए निकली 17 साल की लड़की के लापता होने के एक हफ्ते बाद उसका शव खेत से ही बरामद हुआ है. खेत में अचानक लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
यह मामला बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र के सहेवा गांव का है. मृतक युवती के परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी घर से खेत जाने के लिए निकली थी जिसके बाद लापता हो गई.
परिजनों ने सगे-संबंधियों समेत हर जगह उसकी खोजबीन की लेकिन जब नहीं मिली तो पुलिस को इसकी सूचना दी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में तेजी नहीं दिखाई और एक हफ्ते बाद लड़की का शव गांव से कुछ दूर खेत से बरामद हुआ.
बेटी के शव को देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गयी. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पहचान छुपाने के लिए युवती के चेहरे और हाथ को भी जलाने की कोशिश की है.
इस मामले को लेकर सीओ नितिन कुमार ने बताया कि गिरवां थाना क्षेत्र में एक खेत से युवती का शव मिला है. उन्होंने कहा, शव के पास पड़े कागजात से पहचान की गई जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर कपड़े और चप्पलों से उसकी पहचान की.
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है. सीओ ने बताया की करीब एक महीने पहले लड़की किसी के साथ चली गयी थी. उस युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है लेकिन वो फरार है. (इनपुट - सिद्धार्थ गुप्ता)
ये भी पढ़ें:
aajtak.in