ठाणे में अतिक्रमण हटाने पहुंचे MBMC कर्मचारियों से भिड़े फेरीवाले, 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मीरा भयंदर नगर निगम (एमबीएमसी) के कर्मचारियों पर हमला करने के आरोप में 17 फेरीवालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एमबीएमसी के कर्मचारी  4 जनवरी को एमबीएमसी सीमा के तहत शांति नगर इलाके में फेरीवालों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने गए थे.

Advertisement
अतिक्रमण हटाने पहुंचे कर्मियों से मारपीट अतिक्रमण हटाने पहुंचे कर्मियों से मारपीट

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर एमबीएमसी के कर्मचारियों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई. हमले में घायल हुए ऐसे सभी कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ठाणे जिले में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मीरा भयंदर नगर निगम (एमबीएमसी) के कर्मचारियों पर हमला करने के आरोप में 17 फेरीवालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement

स्थानीय पुलिस के साथ एमबीएमसी के कर्मचारी  4 जनवरी को एमबीएमसी सीमा के तहत शांति नगर इलाके में फेरीवालों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान फेरीवालों ने कथित तौर पर नागरिक कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया और उनके साथ मारपीट की. 

नयानगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि नगर निगम कर्मचारियों को बचाने और हस्तक्षेप करने की कोशिश करने वाले कुछ लोगों पर भी हमला किया गया. हमले में घायल हुए लोगों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. अक्टूबर 2023 में भी, फेरीवालों ने उसी इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान का विरोध किया था और उस दौरान भी पुलिस से उनकी झड़प हो गई थी.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement