मुंबई में भारी बारिश के कारण एक चार्टर प्लेन मुंबई एयरपोर्ट के रनवे से फिसल गया. इसके चलते मौके पर अफरातफरी मच गई. हादसे में प्लेन में सवार सभी 8 लोगों को चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि प्लेन में कोई भी VIP मौजूद नहीं था. चार्टर प्लेन कैसे फिसला, इसकी जांच की जा रही है.
DGCA के सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. हालांकि प्लेन में सवार सभी 8 लोगों के घायल होने की सूचना है. दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे-27 पर उतरते समय चार्टर VT-DBL बंद हो गया. प्लेन में 06 यात्री और 02 क्रू सदस्य सवार थे. भारी बारिश के कारण दृश्यता 700 मीटर थी.
आनन फानन में इस घटना की जानकारी मुंबई की फायर ब्रिगेड टीम को दी गई. ये घटना गुरुवार शाम 5.45 बजे हुई. हादसे में प्राइवेट चार्टर प्लेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसे से बाद एमएफबी, पुलिस, 108 एम्बुलेंस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं. बताया जा रहा है कि हादसे में 8 लोगों को चोटें आई हैं. घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफतौर पर दिखाई दे रहा है जिसमें आसपास धुंध दिखाई दे रही है. साथ ही एक एक प्लेन घटना के बाद रनवे के किनारे पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. मौके पर दमकल की गाड़ियां भी मौजूद दिख रही हैं.
हादसे में ये लोग हुए घायल
चार्टर प्लेन में पायलट और सह पायलट समेत कुल 8 लोग सवार थे. घायलों को अंधेरी स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भेजा गया है. प्लेन में कैप्टन सुनील, कैप्टन नील के साथ ही ध्रुव कोटक, लार्स सोरेंसेन, केके कृष्णदास, आकाश सेठी, अरुल और कामाक्षी सवार थे.
कब क्या हुआ?
- गुरुवार शाम को 5.45 बजे फिसला प्लेन
- शाम 7.09 बजे घटना की रिपोर्ट की गई
- घटना की जानकारी बीएमसी के MFB को दी गई कि प्राइवेट जेट विमान क्रैश हो गया
- डोमेस्टिक एयरपोर्ट, गेट नंबर 5, सांताक्रूज़ (पूर्व) पर हुआ हादसा
- बीएमसी की MFB, पुलिस, 108 एम्बुलेंस की टीमें जुटी हुई हैं.
- सभी 8 लोग घायल हुए हैं, उन्हें क्रिटिकेयर अस्पताल भेजा गया है.
प्लेन ने विशाखापट्टनम से मुंबई के लिए भरी थी उड़ान
एमएफबी और एय़रपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक VSR वेंचर्स लियरजेट 45 विमान नंबर VT-DBL ने विशाखापट्टनम से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. इस छोटे और निजी प्लेन में 6 यात्री और 2 चालक दल सवार थे. मुंबई में रनवे पर उतरते वक्त चार्टर फिसल गया. इसके बाद रनवे को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया गया था.
सौरभ वक्तानिया / नागार्जुन / पॉलोमी साहा