'दीवार में मारा सिर, फिर तकिए से दबाया मुंह', फिजिकल होने से मना करने पर कास्टिंग डायरेक्टर ने किया था लड़की पर हमला

आरोपी को मुंबई पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया. उसने कुबूल किया है कि फिजिकल रिलेशन की डिमांड पूरी नहीं होने पर उसने अपनी दोस्त पर हमला किया था. उसे लगा कि वह मर गई है तो वह मौके से भाग गया था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

पारस दामा

  • मुंबई,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

फिजिकल रिलेशन की डिमांड पूरी नहीं होने पर युवक ने अपनी फेसबुक फ्रेंड की हत्या की कोशिश की थी. घटना मुंबई की है. यहां पर 18 साल की लड़की की दोस्ती फेसबुक के जरिए 26 साल के कास्टिंग डायरेक्टर दीपक मालाकार से हुई थी. दोनों की बीच मुलाकातें होने लगी थीं. दीपक ने लड़की से फिजिकल होने की डिमांड की थी. उसने मना किया तो दीपक ने लड़की का रेप करने की कोशिश की. नाकाम रहने वाली उसकी हत्या करने की कोशिश की थी.

Advertisement

दरअसल, मामला मुंबई के वर्सोवा इलाके का है. दीपक मालाकार की दोस्ती 18 साल की लड़की के साथ फेसबुक के जरिए हुई थी. 10 अगस्त की रात दोनों की मुलाकात हुई. रात करीब साढ़े दस बजे दीपक अपनी एफबी फ्रेंड को वर्सोवा के गोमा गली में मौजूद नखवा हाउस की तीसरी मंजिल पर मौजूद फ्लैट में ले गया था. उसका कहना था कि यहां पर उसका दोस्त रहता है. उससे कुछ सामान लेने जाना है. लड़की दीपक से साथ चली गई. 

दीवार में मारा था सिर, किया था मर्डर का प्रयास

फ्लैट में आकर दीपक ने गेट बंद कर दिया और लड़की से फिजिकल होने की डिमांड करने लगा. लड़की ने मना किया तो दीपक ने लड़की का रेप करने कोशिश की. लड़की ने विरोध किया तो दीपक ने उसका सिर दीवार में दे मारा. नतीजतन लड़की को गंभीर चोट आ गई. इसके बाद आरोपी युवक ने लड़की का मुंह तकिए से दबा कर उसकी जान लेने की कोशिश की. लड़की बेहोश हो चुकी थी. दीपक को लगा कि वह मर गई. आरोपी वहां से भाग निकला.

Advertisement

11 अगस्त की सुबह के वक्त लड़की को होश आया तो उसने चिल्लाना शुरू किया. फ्लैट के आस-पास रहने वाले लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की का फ्लैट से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. 

आरोपी किया गया गुजरात से गिरफ्तार

पुलिस आरोपी दीपक मालाकार की तलाश में जुट गई. आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया था. तीन दिन तक लगातार तलाश करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपनी जुर्म कुबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि तकिए से मुंह दबाने के बाद उसे लगा था कि लड़की मर गई है. उसके बाद वह मौके से भाग निकला था. 

इन धाराओं में केस किया गया दर्ज

पुलिस के मुताबिक, हालत गंभीर होने के कारण पीड़िता को आईसीयू में भर्ती किया गया था. उसके सिर पर गंभीर चोट आई है. उसका इलाज चल रहा है. आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. वह लड़की की हत्या करना चाहता था. क्योंकि लड़की ने उससे फिजिकल होने से मना कर दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी का पूरा नाम दीपक जितेंद्र मालाकार है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 354, 354 (ए), 342, 504 में केस दर्ज किया गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement