BMC के खोखले दावे, मुंबई की सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे, 30 दिनों में 1578 शिकायतें

बीएमसी का दावा है कि वह मुंबईकरों की सड़कों पर परेशानी से मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. लेकिन जमीनी स्तर पर पिछले साल की तुलना में कोई खास बदलाव नजर नहीं आ रहा है.

Advertisement
मुंबई की सड़कों पर गड्ढों की भरमार मुंबई की सड़कों पर गड्ढों की भरमार

पंकज उपाध्याय

  • मुंबई,
  • 14 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

  • मुंबई में गड्ढों की 17200 शिकायतें आईं
  • BMC ने ध्यान दिया सिर्फ 3500 पर
  • कॉल, मैसेज करने पर भी नहीं मिला जवाब

मुंबई में खुले गड्ढों ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. पिछले साल की तरह इस साल भी टैक्सपेयर्स की गाढ़ी कमाई कुएं में ही जा रही है. वजह है बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगर पालिका) का गैर जिम्मेदाराना रवैया.

हालांकि बीएमसी का दावा है कि वो मुंबईकरों की सड़कों पर परेशानी से मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. लेकिन जमीनी स्तर पर पिछले साल की तुलना में कोई खास बदलाव नजर नहीं आ रहा. मुंबई और उपनगरों में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हो रही है, लेकिन फिर भी यहां के लोग जगह-जगह उभर आए गड्ढों से परेशान हैं.

Advertisement

बीएमसी में विपक्ष के नेता रवि राजा ने लोगों की परेशानी पर अपने ट्वीट में कहा है, “बीएमसी को पिछले 30 दिनों में गड्ढों की 1578 शिकायतें मिलीं. यह प्रशासन के लिए शर्म की बात है. लेकिन अब BMC को आंकड़ों का अध्ययन और विश्लेषण करना चाहिए. साथ ही पिछले डेटा से इसकी तुलना करनी चाहिए. ऐसे में जहां खराब से खराब स्थिति बनती है उनकी पहचान करनी चाहिए ताकि वहां आसपास के लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.”

अगर इस साल 10 जून से 1 अगस्त के बीच उपलब्ध डेटा की बात की जाए तो अधिकतर वार्डों में 100 से अधिक शिकायतें मिलीं.

किस वार्ड से कितनी शिकायतें

ए वार्ड -102

केई वार्ड -291,

केडब्ल्यू वार्ड -149

एल वार्ड -123

पीएन वार्ड -158

पीएस वार्ड -132

आरएस वार्ड -109

Advertisement

एस वार्ड -191

आधिकारिक डेटा से पता चलता है कि बीएमसी ने कुल मिली शिकायतों में से 89.23 फीसदी का निस्तारण किया और सिर्फ 10.77 फीसदी शिकायतें ही लंबित हैं. ऐसे में कोई भी हैरान हो सकता है कि जब बीएमसी इतनी अच्छी तरह काम कर रहा है तो लोगों को शहर में इतने सारे गड्ढों से सामना क्यों करना पड़ रहा है.

वर्ष 2019 में सिर्फ मुंबई में 17200 गड्ढों की शिकायतें दर्ज हुईं. इनमें से बीएमसी ने सिर्फ 3500 शिकायतों का ही निस्तारण किया. बाकी की तरफ देखा तक नहीं गया. यही वजह है कि आज लोग पूछ रहे हैं कि इस तथाकथित अंतरराष्ट्रीय शहर में इतने सारे गड्ढे क्यों हैं? कांग्रेस नेता रवि राजा के मुताबिक इसका एक ही कारण है कि बीएमसी अपना काम ठीक से नहीं कर रहा.

विपक्ष का आरोप है कि बीएमसी एशिया के सबसे अमीर नागरिक निकायों में से एक है. ये हर साल नई सड़कें बनाने पर 2000 करोड़ रुपये खर्च करता है. लेकिन इतनी रकम खपाने के बाद भी अपेक्षित मानकों के मुताबिक ग्राउंड पर नतीजे नजर नहीं आते. बीएमसी द्वारा मरम्मत कराए जाने के बावजूद हर साल मॉनसून में गड्ढे उभर आते हैं.

इंडिया टुडे को पता चला है कि बीएमसी ने इस साल गड्ढों की मरम्मत के लिए करीब 125 करोड़ रुपये आवंटित किए. विपक्ष का यह भी आरोप है कि दो साल पहले एक कंपनी को गड्ढे भरने के लिए कोल्ड मिक्स सामग्री तैयार करने का ठेका दिया गया था. यह साफ तौर पर एक खराब कदम था लेकिन फिर भी इसे जारी रखा गया.

Advertisement

इस तरह का कदम आपदा के रूप में सामने आया. क्योंकि पहली  ही बारिश में ये कोल्ड मिक्स सामग्री बह गई. फिर भी इसी तरीके को जारी रखा जा रहा है जो नाकाम हो चुका है. विपक्षी नेता का आरोप है कि कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि बीएमसी की तरफ से कोल्ड मिक्स के ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

शहर के कई हिस्सों में बीएमसी अभी भी गड्ढों को भरने के लिए पेवर ब्लॉक का उपयोग कर रही है. जो एक बार उखड़ जाने के बाद सड़कों पर बाइक सवारों के लिए आफत साबित होते हैं. जब आजतक ने इस संबंध में जानकारी ली तो बताया गया कि तीन साल पहले नगर आयुक्त द्वारा सड़कों पर पेवर ब्लॉक का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया गया था.

स्पष्ट रूप से उस आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है और शहर के कई हिस्सों में पेवर ब्लॉक के उखड़ने का असर देखा जा सकता है. हालात कितने विकट हैं, यह इसी से समझा जा सकता है कि मुंबईकरों ने अब खुद ही गड्ढे भरने का जिम्मा संभाला है.

पॉटहोल वारियर्स के नाम से एनजीओ चलाने वाले मुश्ताक अंसारी और इरफान माचीवाला ने पिछले साल से लगभग 343 गड्ढे ठीक करने का कार्य किया है. दोनों का दावा है कि इस साल अकेले उन्होंने शहर के कई हिस्सों में 39 गड्ढे भरे हैं.

Advertisement

BMC की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाला मिश्रण मिलावटी है और उसे कंक्रीट बजरी के साथ मिक्स किया जाता है. ये गड्ढों में जम नहीं पाती. इंजीनियरों की ओर से इस काम पर निगरानी नहीं रखी जाती.

बीएमसी अधिकारियों से जब इस संबंध में उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो कई बार मैसेज और कॉल करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement