महाराष्ट्र में BJP ने विधायक दल की बैठक के लिए नियुक्त किए केंद्रीय पर्यवेक्षक, निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी जाएंगे मुंबई

महाराष्ट्र में विधायक दल की बैठक के लिए बीजेपी ने केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.

Advertisement
BJP ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी को ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया है. BJP ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी को ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया है.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

महाराष्ट्र में विधायक दल की बैठक के लिए बीजेपी ने केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. दोनों पर्यवेक्षक मुंबई जाएंगे और विधायकों के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे.

महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. ये कार्यक्रम मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5 बजे होगा. उससे पहले 4 दिसंबर को विधायक दल की बैठक हो सकती है. इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक आएंगे और विधायकों से बातचीत करेंगे. हालांकि, 5 दिसंबर को सिर्फ सीएम शपथ लेंगे या उनके साथ डिप्टी सीएम और अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे? यह अब तक साफ नहीं हो पाया है.

Advertisement

इससे पहले मुंबई में महायुति के नेताओं की एक बड़ी बैठक होनी है. ये बैठक आज होनी थी, लेकिन एकनाथ शिंदे के अस्वस्थ होने की वजह से टल गई है. इस बैठक में सीएम फेस से लेकर पावर शेयरिंग पर चर्चा होगी. किस दल से कौन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री होगा, इसे लेकर बातचीत हो सकती है.

यह भी पढ़ें: शिंदे बीमार, दिल्ली में पवार, पेंडिंग मीटिंग... 10 दिन से उलझी महाराष्ट्र की सियासी मिस्ट्री!

4 दिसंबर को हो सकती है विधायक दल की बैठक

उसके बाद बीजेपी विधायक दल का नेता तय करने के लिए बैठक होगी. इसमें नए नेता सदन के नाम पर मुहर लगेगी. अभी ये बैठक सोमवार या मंगलवार को होने की चर्चा थी. अब यह बैठक 4 दिसंबर को हो सकती है.

सीएम की रेस में फडणवीस का नाम आगे

Advertisement

महाराष्ट्र में बीजेपी की तरफ से सीएम फेस के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि फडणवीस का नाम सीएम के लिए फाइनल हो गया है. इससे पहले एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा था कि बीजेपी से मुख्यमंत्री होगा और एनसीपी, शिवसेना से दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में महाटेंशन! क्या शिंदे ही बन गए हैं महायुति सरकार के गठन में बाधा?

महायुति में किसने कितनी सीटें जीतीं?

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित) गुट प्रमुख तौर पर शामिल हैं. 288 सीटों पर चुनाव हुए हैं. महायुति ने 233 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की. बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि शिवसेना ने 57 और और एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement